मैं खुश हूँ कि कोई, मेरी बात तो करता है !
बुरा कहता है तो क्या, वो याद तो करता है !
उसे मुझसे मोहब्बत नहीं नफ़रत ही सही,
मगर मेरे लिए वो, वक़्त बर्बाद तो करता है !
अपनों से तो हो गया खाली ये दिल कब का,
कम से कम दिल को, वो आबाद तो रखता है !
नफ़रत ही तो #मोहब्बत की शुरूआत है,
मुझे परखने के लिए, वो फसाद तो करता है !
You May Also Like





