संता ने घर का दरवाजा उखाड़ा
और कंधे पर रखकर बाज़ार में चला गया।
एक भाई ने पूछा, “संता जी ,
क्या आपने दरवाजा बेचना है 🤔?
संता: नहीं ताला खुलवाना है,
चाबी गुम हो गई है।
😀 हंसों मत..मजाक अभी आगे है 😀
तो भाई ने संता से पूछा,
“अगर घर में चोर घुस जाये तो?
संता: अन्दर कैसे जायेगा,
दरवाजा तो मेरे पास है 😂