हवा में अनजान सा डर, बसा क्यों है,
हर लम्हा ज़िन्दगी का, खफा क्यों है !
गुज़रती हैं स्याह रातें करवटें बदलते,
ये ज़िन्दगी भी यारो, इक सज़ा क्यों है !
घर में छायी हैं बला की खामोशियाँ,
दर ओ दीवार पर मातम, सजा क्यों है !
दिल के कोनों में बढ़ गयी है हलचल,
बीती यादों का ये वबंडर, उठा क्यों है !
जब चाह थी जीने की न जी सके "मिश्र",
फिर से हसरतों का मेला, लगा क्यों है !

Leave a Comment