Page - 84

Zindagi tanha hai jee rahe hain

Zindagi tanha hai jee rahe hain fir bhi
Pyar gunah hai kar rahe hain fir bhi...
Kaun nahi janta k pyar me ansuo ke siva kuch ni
Jaan kar bhi anjan ban rahe hain fir bhi...

Ab Har Hath Mein Kafan Hai

हर दिल में अजीब सी, मैं घुटन देखता हूँ
पतझड़ से उजड़ा हुआ, मैं चमन देखता हूँ
अब अंधेरों में जीना सीख लो यारो क्योंकि,
सूरज की चमक में भी, मैं ग्रहण देखता हूँ
दुनिया न जाने किधर जा रही है या खुदा,
हर तरफ इंसानियत का, मैं दमन देखता हूँ
ग़मों का सैलाव उमड़ रहा है हर दिल में,
दुनिया से दुखी लोगों का, मैं रुदन देखता हूँ
सबकी तमन्ना है कि जी भर के जीलें मगर,
हर शख्स के हाथों में अब, मैं कफन देखता हूँ...

Pyar Apno Ka Naa Mila

दुनिया के हसीन सपने, हमारी पलकों में झाँकते रहे
हम सच बनाने के लिये, जमाने का गुबार फांकते रहे
बिना मांगे ग़म तो देता रहा ख़ुदा हमको,
पर ना दिया प्यार अपनों का, जो हर वक़्त मांगते रहे...

Humne Gamo Se Dosti Kar Li

न मिले गुलशन में फूल, तो कांटों से दोस्ती कर ली
हमने खुशियों की तलाश में, ग़मों से दोस्ती कर ली
देखते ही रह गये गुज़रता हुआ कारवां हम,
आखिर न आया दिलवर, तो इंतज़ार से दोस्ती कर ली...

Chup kara deti hai dunia

दिल की बात करें तो, चुप करा देती है दुनिया
गर खामोश रहें तो, फसाना बना लेती है दुनिया
जीना चाहें तो जी नहीं सकते हम,
मरना चाहें तो, हज़ार पहरे बिठा देती है दुनिया...