Page - 73

Shadi Naa Karte Mauj Hoti

काश हमने यूं हिम्मत जुटाई न होती
तो ज़िन्दगी मैं हलचल आई न होती
न करते शादी तो रहते मौज में हम,
तब बैलों की तरह यूं जुताई न होती...

Ladkiyon ke Selfi expression

लड़कियां गर इसी तरह के एक्सप्रेशन के साथ
#Selfi लेती रही तो
.
जल्द ही स्कूलों में पढ़ाया जाएगा कि
.
हमारे पूर्वज बन्दर नहीं
बत्तख थे :D :P

Monitor And PM of Country

लाख टके की बात :-
जब क्लास में कोई अच्छा और बुद्धिमान बच्चा
माॅनिटर बन जाता है तो
सारे नालायक और #बदमाश बच्चे एक हो जाते है...
" बस यही हमारे #देश मे
PM - नरेन्द्र मोदी - के साथ हो रहा है "

Zindagi bas 2 din ki

जिंदगी बस 2 दिन की है
एक तो #Saturday और एक #Sunday
बाकी दिन तो ऐसा लगता है
कि जलील होने के लिए पैदा हुए हैं...

Daru Pee Ya Nahi?

#Court ये decide नहीं कर सका
कि #सलमान खान ने दारु पी थी या नहीं...
इधर #phone पर #hello बोलते ही
बीवी बता देती है कि आज कितने पैग लगाए हैं....