Page - 75

Tu Single Hi Marega

पुराने समय में अप्सरायें  किसी को
भस्म हो जाने का श्राप देती थी,
आजकल वही श्राप :-
"तू #Single ही मरेगा कुत्ते" में बदल गया है :D

Log Takrane Ke Baad

आज का विचार
जितना गौर से लोग
टकराने के बाद एक दूसरे को देखते है
उतनी गौर से अगर पहले ही देख ले
तो टक्कर ही नहीं हो..
विचार समाप्त  :D :P

Shadi ke waqt samjhauta

शादी के वक़्त समझौता दोनों करते है
स्त्री:
माँ बाप व मायका छोड़ देती हैं...
और पुरुष:
सुख-शांति व अच्छे दिनों की उम्मीद

Diwali par 4-5 deepak

दीवाली पर एक ही तिल्ली से
4-5 दीपक ना जलाये ...
.
.
.
इससे पिता जी को शक होने लगेगा
कि छोरा सिगरेट पीने लगा है।

GirlFriend Ko Pyar Bhara Message

मोहब्बत उस मोड़ पर पहुंच चुकी है कि :-
अब #GirlFriend को भी
प्यार भरा मैसेज करो तो वो पूछती है :-
तुम्हें किसने भेजा है..?