Page - 90

Aaj Valentine Day Hai

पप्पू ने संता से पूछा-
आज वैलंटाइंस डे है ?
:
संता - हां , सुना तो है
पप्पू ने फिर पूछा- जानता है इसके बारे में ?
:
संता-  कोई बाबा थे लड़कियों को फूल बांटते रहते थे!
एक दिन उनकी बेगम ने देख लिया, फिर तो मियां उसने बेलन से
वो सुताई लगाई, वो सुताई लगाई कि बाबा टैं बोल गए!
मरते मरते बीबी से गुजारिश कि 'बेलन टांग दे'
लोगों ने समझा 'वैलंटाइन डे'!

बस तभी से लोग इस दिन को 'वैलंटाइंस डे' कहते है
और बाबा की याद में फूल बांटते रहते है ! :D :P

Why Half Cup of Tea?

इतनी रिसर्च हुई आज तक
पर कोई भी यह नहीं पता लगा पाया
:
कि जब रिश्तेदारों से चाय के लिए पूछते हैं तो
'बस आधा कप' ही क्यों मांगते हैं ?

Computer & Kids

घर का कम्प्यूटर बिगड़ जाए
तो माता-पिता कहते हैं:-
बच्चों ने बिगाड़ा है;
.
और अगर बच्चे बिगड़ जाएं तो
कहते है:- कम्प्यूटर ने बिगाड़ा है !!!

Achhe din aane wale hain

जब घर की महिलाएँ 'सरस्वती चंद्र'
और 'बालिका वधू' छोड कर न्यूज़ चैनल देखने लगें...
:
:
:
:
तो समझ लीजिये कि वाकई में
"अच्छे दिन आने वाले है" :D :P

Chutte Paise - Pehla And Ab

भाई छुट्टे पैसों का तो ये आलम है की....
पहले छुट्टे पैसे होते थे तब टॉफ़ी खाते थे
और
अब छुट्टे पैसे ना होने पर
टॉफ़ी खानी पडती है।