अगर हाथ थामा है, तो निभाएंगे हम
तुम खुश हो, तो खुश नज़र आएंगे हम
ज़रुरत हो तो याद कर लेना कभी भी,
शोलों पर भी, चल कर चले आएंगे हम
मेरी ज़िन्दगी है तेरी खुशियों के लिए,
तेरे दामन में, सितारों को बिछायेंगे हम #मोहब्बत में इम्तिहान नहीं लिया जाता,
गर ज़िद है ये तेरी, तो कर दिखाएंगे हम
जान पर अब सिर्फ उनका हक़ है ,
कभी मांग लें बेशक, दे कर दिखाएंगे हम...
हमारे तो ग़मों का, हर सबब भी वो हैं
हमारी मोहब्बत का, मज़हब भी वो हैं
कितने ही ज़ख्म देलें कोई गिला नहीं,
क्योंकि मेरे तो जीने का, सबब भी वो हैं
दर्द देते हैं तो दें ये तो हैं उनकी मर्ज़ी,
यारो हमारे हर दर्द की, मरहम भी वो हैं
कैसे छोड़ दूँ ज़रा तुम्हीं बता दो,
मेरे जीवन के सुरों की, सरगम भी वो हैं <3
puchho mere Dil se tumhe #paigam likhta hu,
saath #gujari baatein tamaam likhta hu...
Diwani ho jati hai wo kalam bhi
jis #kalam se tumhara naam likhta hu...
तेरी मोहब्बत, मेरी ज़िन्दगी का हिस्सा है
तेरी #मुस्कान, मेरी ज़िन्दगी का किस्सा है
न तौल मोहब्बत को लफ़्ज़ों के पैमाने से,
ये तो दिल का दिल से, बंदगी का रिश्ता है
न सोचना ख़्वाब में भी कि अकेले हो दोस्त,
अब हर पल संग तेरे, मौजूदगी का रिश्ता है
बदल जाये वक़्त पर हम न बदलेंगे दोस्त,
वक़्त से अलग, ये तो #दीवानगी का रिश्ता है
अल्लाह की रहमत में, बेईमानियाँ नहीं हुआ करतीं
मोहब्बत के भी खेल में, नादानियां नहीं हुआ करतीं
छल कपट के लिए #मोहब्बत में जगह नहीं होती यारो
कभी दिलों के बीच में, बदग़ुमानियाँ नहीं हुआ करतीं
शक ओ शुबा प्यार के दुश्मन हैं ये समझ लो दोस्तों
कभी भी सच्चे प्यार में निगहवानियाँ नहीं हुआ करतीं
कूद पड़े हो गर मोहब्बत के दरिया में, तो सुनो यारो
कभी भी सच्चे प्यार में, मनमानियां नहीं हुआ करतीं