Ishq Haar Nahi Maanta
बरबाद कर देती है मोहब्बत
हर #मोहब्बत करने वाले को
क्यूकि #इश्क़ हार नही मानता
और #दिल बात नही मानता !!!
बरबाद कर देती है मोहब्बत
हर #मोहब्बत करने वाले को
क्यूकि #इश्क़ हार नही मानता
और #दिल बात नही मानता !!!
मैं खुश हूँ कि कोई, मेरी बात तो करता है !
बुरा कहता है तो क्या, वो याद तो करता है !
उसे मुझसे मोहब्बत नहीं नफ़रत ही सही,
मगर मेरे लिए वो, वक़्त बर्बाद तो करता है !
अपनों से तो हो गया खाली ये दिल कब का,
कम से कम दिल को, वो आबाद तो रखता है !
नफ़रत ही तो #मोहब्बत की शुरूआत है,
मुझे परखने के लिए, वो फसाद तो करता है !
आयेंगे तेरी गली में,
चाहे देर क्यूँ न हो जाए
करेंगें #मोहब्बत तुझसे ही,
चाहे जेल क्यूँ न हो जाए...
Aapki Khoobsorti Ko Dekh Kar
Ye Chand Bhi Sharma Gya...
Kaha Se Aaya Hai Ye Sitara
Ye Khayal Use Khayalon Mein Pa Gya...
Ab Chahta Hai Vo Bhi Ke
Aapko Sanson Mein Sama Lu...
Kyun Ke Apka Deedar To
Is Sharif Chand Ko Bhi Majnu Bna Gya...
कुछ तो मेरी मोहब्बत का, सिला दीजिये
नफ़रत है तो फिर, खाक में मिला दीजिये
बस चाहत है कि कर लो इज़हारे मोहब्बत,
फिर चाहे तो हज़ार कमियां, गिना दीजिये
नहीं होती बर्दास्त तुम्हारी उदासियाँ हमसे,
गर खता है तो, क्यों न हमको सजा दीजिये
हर लम्हा रहते हो तुम हमारे दिल के क़रीब,
कभी ज़रुरत पेश आये तो, हमें इत्तला दीजिये
सुनते हैं सब कुछ मिलता है बाज़ार में ,
मंहगी ही सही पर हमें, #मोहब्बत दिला दीजिये <3