Page - 21

Mohabbat koi manoranjan nahi

हर किसी को दिल की चाहत मत समझ लेना
उसको अपनी आखिरी मंज़िल मत समझ लेना
कहीं हंस कर मिलना फितरत न हो किसी की
इस आदत को प्रेम की फुहार मत समझ लेना
मोहब्बत तो दो दिलों की तपिश है दोस्तो
इसे बाज़ार से खरीदा सामान मत समझ लेना
गर वफा है दिल में तभी आगे बढना "मिश्र"
वरना #मोहब्बत को मनोरंजन मत समझ लेना...

Tum haseen aur gulab jaisi ho

Tum haseen ho gulab jaisi ho,
Bahut nazuk ho khawab jaisi ho,
Hothon se lagakar pee jaun tumhe,
Sir se paanv tak sharab jaisi ho... ♥

Mohabbat bina zindagi kuch nahi

सीने में ज़ज़्बात नहीं, तो जीने का मतलब क्या है
बिन मोहब्बत के ज़िंदगी, बिताने का मतलब क्या है
चाहत के मंदिर में गर मुराद न हो सके पूरी,
तो मोहब्बत की नगरी में, रहने का मतलब क्या है
गर दिलों में दर्द और आँखों में आंसू है प्यार,
तो फिर #मोहब्बत खुदा है, कहने का मतलब क्या है
 

Dilon ka mel hai mohabbat

मज़ाक नहीं, दिलों का मेल है मोहब्बत
इस हसीन ज़िंदगी की, जेल है मोहब्बत
इश्क़ के रोगियों से पूंछिये इसका हश्र,
कि जीने और मरने का, खेल है #मोहब्बत

Tumhe Dil mein chhupane ko

तुम्हें दिल में छुपाने को जी चाहता है
इस जमाने से चुराने को जी चाहता है
टूट न जाएं ये साँसें बिना आपके,
तुम्हारी खुश्बू बसाने को जी चाहता है <3