Ajnabi se pyar kyun hota hai
आना नहीं है जिसको, उसका इंतज़ार क्यों होता है
किसी अजनबी के लिये, दिल बेकरार क्यों होता है
चाहत के लिये पड़ी है सारी दुनिया,
पर जो चीज़ दुर्लभ है, उसी से प्यार क्यों होता है...
आना नहीं है जिसको, उसका इंतज़ार क्यों होता है
किसी अजनबी के लिये, दिल बेकरार क्यों होता है
चाहत के लिये पड़ी है सारी दुनिया,
पर जो चीज़ दुर्लभ है, उसी से प्यार क्यों होता है...
शमा जलाती है, फिर भी परवाने चले आते हैं
दुनिया सताती है, फिर भी दीवाने चले आते हैं
जो प्यार करते हैं डरा नहीं करते दुनिया से,
परवाने खुद ही, अपनी जाँ गंवाने चले आते हैं...
दीवाने मोहब्बत में, कभी दिखावा नहीं करते
वो कभी अपनी मोहब्बत, बदनाम नहीं करते
तन्हाइयों में भले ही रोलें याद में उनकी,
पर अपनी तमन्ना, किसी से बयां नहीं करते
#मोहब्बत तो एक जज़बा है दिल का यारो,
वो अपने जज़बात, किसी को बयां नहीं करते
खुदा की रज़ा है तो मिल जाएगा दिलनशीं,
वो किसी और पर, खामखां ऐतबार नहीं करते...
ऐ खुदा मुझ पर तू, बस इतना सा उपकार कर दे
मेरे लिये तू उनके #दिल में, बस ज़रा सा प्यार भर दे
कोई दुख न आये उनके हिस्से में ये वादा कर,
भले ही मेरी ज़िंदगी में, गमों का तू अम्बार भर दे...
RISHTA unse bnao jo nibhana jante ho,
NAFRAT unse karo jo bhulana jante ho.
GUSSA unse karo jo manana jante ho,
aur #PYAR unse karo jo DIL-O-JAAN lutana jante ho.. <3