Page - 24

Tum Dil Mein Ho Aaj Bhi

जाने क्यों तुम मेरे ख्वाबों में चले आते हो
सोये हुए दर्द को फिर जगाने चले आते हो
तुझे भूल जाने की कसम खाई है मगर,
याद बनकर क्यों मेरे ख़यालों में चले आते हो
हमने की थी बे-इंतिहां मोहब्बत तुमसे,
पर तुम हो कि दगा पे दगा दिये चले जाते हो
आज भी सिर्फ तुम हो दिल के कोने में,
पर तुम हो कि दर्द पे दर्द दिये चले जाते हो...

Pyar ka jazba baaki hai

जब कोई रिश्ता नहीं तो फिर टोकते क्यों हैं
मैं जिधर जाऊँ मेरी मर्ज़ी मुझे रोकते क्यों हैं
जब ज़िंदगी की राहें हो गयीं अलग अलग
फिर क्या है मेरी मंज़िल मुझसे पूछते क्यों हैं
खुद ही तोड़ दिया #मोहब्बत का धागा यूं ही
फिर अकेले बैठ कर मेरी बातें सोचते क्यों हैं
प्यार का जज़्बा बाकी है अब भी उनमें
वर्ना मुश्किल के हर ठौर पर वे पहुंचते क्यों हैं...

Jab sachhe Dil se yaad karo to

Kehte hein jab koi kisi ko sachhe Dil se yaad karta hai
to aasman se ek taara toot ke girta hai
ek din aisa aayega ki saara aasman khali ho jayega
aur ilzam hum par lagaya jayega....

Hum Apko Nahi Bhool Sakte

फूल सूख सकता है खुशबू नहीं,
चाँद डूब सकता है! पर तारे नहीं
आप हमें भूल सकते है, हम आपको नहीं...

Kya baat thi uss chehre mein

सपनों की दुनिया में हम खोते चले गए,,,
मदहोश न थे पर #मदहोश होते चले गए...

ना जाने क्या बात थी उस #चेहरे में,,,
ना चाहते हुए भी उसके होते चले गए <3