Mehfil main baithe hain aur es baat ka ailaan karte hain
Ki hum apni jaan par bahut marte hain
Ussi ke liye hum jeeti hoyi baaji bhi harte hain
aur kisi baat ka dar nai lagta
Par use khone se hum har pal darte hain...
Jis pal aap Dil se muskuraoge,
apni hasi mein hamari jhalak paoge,
na samjhna ki saath chhod diya humne,
Dil ki nazron se dekhna hamein,
hamesha apne paas paoge...
वो दोस्त बन कर आये थे, मेरे दिल में समा गये
मेरी अधूरी ज़िंदगी में, बस प्यार बन कर छा गये
बहारों से भर दिया मेरा घर आंगन,
ये #नसीब की ही बात है, वो मेरी ज़िंदगी में आ गये
तरक़ीब तो बता ए दिल मैं उसे मनाऊँ कैसे
क्या करूं कैसे करूं उसे तेरे करीब लाऊं कैसे
उसकी जो धड़कन धडकती है तेरे अंदर
अब तू ही बता ये अहसास उसको कराऊँ कैसे...
वो समझते हैं कि मैं उनसे प्यार नहीं करता
औरों की तरह मैं उनकी मनुहार नहीं करता
कैसे बताऊँ कि और भी ग़म हैं जमाने में,
मैं औरों की तरह दिखावे का प्यार नहीं करता