Pyar dikhane ki cheez nahin
प्यार महफिलों में दिखाने की चीज़ नहीं होता
ये बाज़ार में रखा कोई बिकाऊ माल नहीं होता
ये तो दो दिलों की मौज है यारो,
इसमें देखने और दिखाने का सवाल नहीं होता
प्यार महफिलों में दिखाने की चीज़ नहीं होता
ये बाज़ार में रखा कोई बिकाऊ माल नहीं होता
ये तो दो दिलों की मौज है यारो,
इसमें देखने और दिखाने का सवाल नहीं होता
Jab se Tu Mila Ye Dil To Diwana Ho Gya
Tera Yun Milna Afsana Sa Ho Gya Hai
Kar Na Sakte Hain Ab Hum Tujhe Is Dil Se Judaa
Kyunki Ye Dil To Tera Diwana Ho Gya Hai...
ढलती शाम का खुला एहसास है
मेरे दिल में तेरी जगह कुछ ख़ास है <3
तुम दूर हो, ये मालूम है मुझे
पर दिल कहता है तू यहीं मेरे आस-पास है <3