कैसे कैसे #लोग होते हैं...
दुनिया में यारो.....
एक से #वफ़ा कर नही सकते,
दूसरे से #दिल लगाते हैं..
बेवफाई खुद करके, #मोहब्बत पर #दोष लगाते हैं !
जब #औकात ए फितरत में #मोहब्बत निभाना,
तो फिर दूसरे से #दिल क्यूँ लगाते हैं !
#Ishq Ek Aisi Kambhkt Cheez Hai Ke
Jab Hasati Hai tu Itna Hasa Deti Hai ke #Insan Haste Haste Khushi Mein Rone Lag Jata Hai
Aur Jab Rulati Hai To Itna Rola Deti Hai Ke
Insan Rote Rote Apni #Kismat Par Hasne Lagg Jata Hai...
दिल के ज़र्रे ज़र्रे पे, आंसुओं से इबारत लिखी है हमने
यादों के कोरे कागज़ पे, हर शिकायत लिखी है हमने
पत्थरों के मकानों में लोग भी पत्थर दिल हैं "मिश्र",
इस दुनिया ने निभायी कैसे, वो अदावत लिखी है हमने
अब वो दुनिया नहीं, वो दुनियादारी नहीं
जो बदल जाये, वो #किस्मत हमारी नहीं
कहने को सब कुछ अपना सा दिखता,
मगर कोई भी चीज़, इसमें हमारी नहीं
वो छोड़ जाएँ हमको ये है उनकी रज़ा,
पर उनके बिन, ये #ज़िन्दगी हमारी नहीं
बहुत ज़ुल्म झेले हैं #जीवन के सफर में,
अब और झेल पाएं, हिम्मत हमारी नहीं...
Kabhi Milo To Batau Tumhe #Dard Kitna Hai,
Jo Kiya Maine Wo Sabar Kitna Hai,
Ae Jaana Kiye Hai Jo Mujh Par Tune Sitam,
Kabhi Aa Kar Dekh Unka Asar Hua Kitna Hai...