Page - 78

Bhulana Tumhe Na Aasan Hoga

भूलाना तुम्हे न आसान होगा,
जो भूले तुम्हे वो #नादान होगा!

आप तो बस्ते हो रूह में हमारी,
बस आप हमें न भूलना ये #एहसान होगा !!!

Dard sehte umar guzar gayi

दर्द ए दिल सहते हुए तमाम उम्र गुज़र गयी
उनके इंतज़ार में शाम ओ सहर गुज़र गयी
अंजाम ए #मोहब्बत पता न था हमको
इसलिये ज़िंदगी यूं ही इंतज़ार में गुज़र गयी...

Zindagi marne nahi deti

हर वक़्त कोसते हैं मौत को हम सब,
असल में तो ज़िंदगी जीने नहीं देती
वो सुला देती है आराम की नींद हमें,
पर ज़िंदगी है कि हमें सोने नहीं देती

तिल तिल कर मारने में आता है मज़ा,
मौत को झटके से गले लगाने नहीं देती
धकेल देती है रोज़ खुदगर्ज़ दुनिया में,
एक पल भी वो सुकून से रहने नहीं देती

मरते रहो तथा कथित अपनों के लिये,
कभी खुद के लिये कुछ करने नहीं देती
अफसोस होता है अपने होने पर हमें,
पर ये ज़िंदगी हमें जीने मरने नहीं देती

Teri bewafai nazar aati hai

अपनों से घिरा हूं फिर भी #तन्हाई नज़र आती ह़ै
जिधर देखता हूं बस तेरी #बेवफ़ाई नज़र आती है
तेरी तस्वीर सजा कर रखी थी जिस #दिल में
उस दिल की जमीं पर अब स्याही नज़र आती है

Chupke Chupke royoge tum

चुपके-चुपक रोओगे तुम गम के फसाने याद आएंगे
याद आएगी जब-जब मेरी गुज़रे जमाने याद आएंगे
मेरी मुहब्बत याद आते ही उड़ जाएगी नींद तुम्हारी
प्यार में देखें थे जो हमनें ख्वाब सुहाने याद आएंगे
चुपके-चुपके रोओगे तुम एक से एक हंगामा होगा
दिल को कैसे बहलाओगे ?
हर एक नई महफिल तो होगी मीत पुराने याद आएंगे
चुपके-चुपके रोओगे तुम गम के फसाने याद आएगें...