Page - 76

Uski Yaad Fir Na Aaye

आजकल अजीब सी बेकली से गुज़र रहा हूँ मैं
जो कभी मुंह लगाई थी उसको उगल रहा हूँ मैं
मैंने उसे अपने दिल के हमेशा करीब रखा,
पर वर्षों की पुरानी दोस्ती अब दफना रहा हूँ मैं
जाते जाते भी अपना असर दिखा रही है वो,
तड़प बहुत होती है मगर हिम्मत दिखा रहा हूँ मैं
आज कुछ दिन ही तो गुजरे हैं उसके बिना,
बीमार नहीं हूँ फिर भी बीमार सा लग रहा हूँ मैं
दुआ करो कि फिर न आये याद उसकी मुझे,
उसकी याद मिटाने को हर कदम उठा रहा हूँ मैं...

Tere baad koi bewafa na lage

तेरी #दोस्ती ने दिया सकून इतना ,
की तेरे बाद कोई भी अच्छा ना लगे ,

तुझे करनी हो बेवफाई तो इस अदा से करना ,
की तेरे बाद कोई भी #बेवफा ना लगे ...

Laut aane ko jee chahta hai

Na muskurane ko jee chahta hai,
Na aansoo bahane ko jee chahta hai,
Likhu to kya likhu teri yaad mein,
Bass tere paas laut k aane ko jee chahta hai....

Tu Nahi To Sab Bekar Hai

कुछ नहीं नसीब में, गर तू नहीं है
ये ज़िंदगी बेकार है, गर तू नहीं है
आये हैं दुनिया में सिर्फ तेरे लिये,
मेरा कोई वज़ूद नहीं, गर तू नहीं है
मुस्कराते हैं फूल भोंरों के लिये,
मैं कैसे मुस्कराऊं, गर तू नहीं है
खुदा ने दिये हैं चंद लम्हें बस,
बुला लेगा वो वापस, गर तू नहीं है

Par Zindagi Na Rahegi

Tum #Khafa Ho Gaye
To Koi #Khushi Na Rahegi,,,

Tere Bina Chiragon Mein
#Roshni Na Rahegi....

Kya Kahe Kya Guzregi Dil Par,,,
Zinda To Rahenge
Par #Zindagi Na Rahegi..... !!!