Page - 11

Santa Ki Tapasya

संता ने बहुत कठोर तपस्या की 🙏
प्रसन्न होकर भगवान: माँगो वत्स... क्या वर चाहिये?

संता: सिस्टम से चलिये प्रभु, 🙄
पहले तपस्या भंग करने के लिए अप्सराएं आती हैं! उनका क्या हुआ? 😂

Quarantine aur Valentine

अभी-अभी पता चला है कि
क्वारंटाइन और वैलेंटाइन दोनों भाई-बहन हैं! 🤔
क्योंकि क्वारंटाइन 14 दिन का होता है
और वैलेंटाइन 14 तारीख को 😂

KIsmat Ke Taar Bikhre Hain

बिखरे हैं किस्मत के तार, न जाने कहाँ कहाँ !
भटकते रहे हम तो बेकार, न जाने कहाँ कहाँ !

बदलते रहे रास्ते हमतो मंज़िल की तलाश में,
मगर पहुंचा दिया हर बार, न जाने कहाँ कहाँ !

आये थे इस शहर में कुछ पाने की ललक में,
मगर यूँही होते रहे लाचार, न जाने कहाँ कहाँ !

ज़िन्दगी तो खेल है मगर आसां नहीं है इतना
जीत कर भी मिलती है हार, न जाने कहाँ कहाँ !

मत समझो "मिश्र" दुनिया को फूलों का चमन,
अब तो फैले हैं कांटे बेशुमार, न जाने कहाँ कहाँ !

Men and Women Thinking

कभी सोचा है कि M सीधा और W उल्टा क्यों लिखते हैं? 🤔
क्योंकि #Men सीधा और #Women उल्टा सोचती हैं!
इसका जीता जागता वाक्या कल मेरे साथ हुआ!
कल मैं #लिफ्ट से ऊपर जा रहा था,
इतने में एक लेडी छोटे बच्चे को गोद में लिए हुए लिफ्ट में दाखिल हुई!
मैंने लिफ्ट का बटन दबाते हुए पूछा: "दूसरा या तीसरा? 🙄"
लेडी मुँह फुलाते हुए गुस्से से बोली:- 
"बुआ हूँ मैं इसकी!" 😂

Net Slow Ho To

आज का ज्ञान :
#कूलर #एसी खराब हो तो
#इंसान फिर भी जी लेता है
मगर 🤔
.
.
.
नेट स्लो हो तो
#जिंदगी बोझ लगने लगती है 😂