Page - 3

Matlab Pyar Nahi Hota

कभी कभी न का मतलब इंकार नही होता,
कभी कभी हर नकामयाबी का मतलब हार नही होता,
अरे क्या हुआ तू हमारे साथ नही,
क्योंकि हर वक्त साथ रहने का मतलब प्यार नही होता।

Mohabbat Gulabon Se Seekho

लोग अक्सर मोहब्बत को भुला देते हैं,
कुछ लोग मोहब्बत में रुला देते हैं,
अरे मोहब्बत करना तो गुलाबों से सीखो,
जो खुद टूट कर दो दिलो को मिला देते है।

Pyar Se Pyara

जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता ♥️
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता

Dil mein jagah bnayi hai

तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी-कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है ♥️

Har Kadam Badalte Rishte

देखे बड़े करीब से, बिगड़ते रिश्ते
कदम दर कदम पे, बदलते रिश्ते

यूं ही फंस कर कपट के जालों में,
एक एक निवाले को, तरसते रिश्ते

बहुत मुश्किल है न समेंट पाओगे,
अपनों की घातों से, बिखरते रिश्ते

कोंन लेता है खबर किसी की अब,
दिखते हैं अभागे से, सिसकते रिश्ते

हाबी है झुर्रियों पे चेहरों की चमक,
दिखते हैं अनाथों से, बिलखते रिश्ते

मर चुकीं तमन्नाएँ माँ बाप की यारो,
हमने देखे हैं दरबदर, भटकते रिश्ते

कितनी कहूँ दास्ताँ रिश्तों की ‘मिश्र’
मिलते हैं हर गली में, तड़पते रिश्ते