Page - 62

Sabse Bada Network

पप्पू मोबाइल नेटवर्क कंपनी में
इंटरव्यू देने गया और उसे
पहले ही सवाल के बाद भगा दिया गया!
😏
इंटरव्यूअर: सबसे बड़ा नेटवर्क कौन सा है?
पप्पू: कार्टून नेटवर्क !!! 😂😂😂

Photo Ko 6-7 Filter

लड़कियां जब अपने फोटो को
6-7 बार फ़िल्टर मारती हैं 🙋
तो #App भी कह देती है...
.
.
बहन इससे ज़्यादा
#धोखा मैं नहीं दे सकता !!! 😂

Nahane Wala Soap

हमारे बाथरूम मे जब नहाने का साबुन
बिल्कुल छोटा हो जाता है तो
हम उसे साबुन दानी में छोडकर
नया साबुन निकाल लेते हैं।
जब ऐसा तीन चार बार होता है तो
छोटे छोटे साबुन के कई टुकडे इकट्ठे हो जाते हैं।
हम सोचते हैं इसे फेकने की बजाय
इसका “गठबंधन” बना दिया जाये
फ़िर भी वो गठबंधन वाला साबुन
नहाने के काम ना आकर
सिर्फ़ टॉयलेट के हाथ धोने के काम आता है ,
बाकी तो आप समझ ही गये होंगे 😜 😂

Ye Tarane Badal Gye

क्यों कर न जाने दिल के, ये तराने बदल गए
जो साधे थे कभी हमने, वो निशाने बदल गए

हम तो ढोते रहे बस यूं ही #ज़िन्दगी को यारो,
हमारा वक़्त क्या बदला, कि जमाने बदल गए

गैरों की बात छोडो अपने न रहे साथ अब तो,
मतलब के हिसाब से, उनके बहाने बदल गए

जो कल तक निवास करते थे हमारे दिल में,
मौसम के हिसाब से, उनके ठिकाने बदल गए

हम कहाँ तक संभालें ये जज़्बात अपने,
इस कदर बदला समां, कि फसाने बदल गए...

Koma Mein Chale Gye

दो औरतें बातें करते जा रही थी
पहली: पता है अपने गाँव के
सरपंच कोमा में चले गए!

दूसरी: हाँ बहन,
पैसे वाले तो कहीं भी जा सकते हैं 😂