Khana Banana Sikh Le
दादी : अरे बिटिया,
तू खाना बनाना सीख ले थोड़ा 🤔
लड़की को खाना बनाना आना ही चाहिए !
पोती : लेकिन क्यों, दादी?
दादी : अरे, कभी पति घर पर नहीं हुआ
तो भूखे पेट सोएगी क्या? 😂
दादी : अरे बिटिया,
तू खाना बनाना सीख ले थोड़ा 🤔
लड़की को खाना बनाना आना ही चाहिए !
पोती : लेकिन क्यों, दादी?
दादी : अरे, कभी पति घर पर नहीं हुआ
तो भूखे पेट सोएगी क्या? 😂
There are 3 Solutions
to get deep sleep 😴
1) Pillow
2) Pill Lo 💊
3) Pi Lo 🍾 🍺
Choice is yours 😜
गज़ब किया जो तेरे वादे पे एतबार किया,
तमाम रात हमने क़यामत का इंतज़ार किया...
न पूछ #दिल की हक़ीक़त मगर यह कहतें है,
वो बेक़रार रहे जिसने बेक़रार किया...
भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत,
तो भूल के तुम को संभलना हमें भी आता है...
मेरी फ़ितरत में ये आदत नहीं है वरना,
तेरी तरह बदल जाना मुझे भी आता है !!!