सो जाता है हर कोई
अपने कल के लिए
पर वो ये नहीं सोचता
कि आज जिसका दिल दुखाया
वो सोया होगा या नहीं
So Jata Hai Har Koi
Apne Kal Ke Liye...,
Par Wo Ye Nahi Sochta...,
Ki Aaj Jiska Dil Dukhaya,
Wo Soya Hoga Ya Nahi...
Status sent by: Manpreet Dhindsa Hindi Sad Status
कैसा होता अगर कभी रात न होती;
फिर सपनों में उनसे मुलाकात न होती;
वो वादा करते हमसे मिलने का सपनो में;
न मिलते हम न आँखें चार होती।
Status sent by: Sweety Hindi Shayari Status
धरती के गम छुपाने के लिए गगन होता है;
दिल के गम छुपाने के लिए बदन होता है;
मर के भी छुपाने होंगे गम शायद;
इसलिए हर लाश पर कफ़न होता है.....
Status sent by: Mickie Hindi Sad Status
वफा के बदले बेवफाई ना दिया करो;
मेरी उम्मीद ठुकरा कर इंकार ना किया करो;
तेरी मोहब्बत में हम सब कुछ खो बैठे;
जान चली जायेगी इम्तिहान ना लिया करो। :(
Status sent by: Mickie Hindi Shayari Status
कोई नाराज़ है हमसे की
हम कुछ लिखते नहीं,
कहाँ से लाये लफ्ज़
जब वो मिलते नहीं,
दर्द की जुबां होती तो बता देते,
वो ज़ख्म कैसे बताये जो दिखते नहीं?
Status sent by: Mickie Hindi Sad Status