363 Results
कभी मेरी हकीकत भी एक कहावत बन जाएगी
आवाज़ भी इन हवाओं की अमानत बन जाएगी
View Full
जिसको वफा की कद्र नहीं, वो बेवफाई की कीमत क्या जाने
जिसको प्यार की कद्र नहीं, वो नफरत की कीमत क्या जाने
View Full
बिना हवाओं के
कभी भी पत्ता नहीं हिलता
बिना खाद पानी के
कभी फूल नहीं खिलता
View Full
जो चाहा
कभी पाया नहीं,
जो पाया
कभी सोचा नहीं,
जो सोचा
कभी मिला नहीं,
जो मिला रास आया नहीं,
View Full
कभी हमदम बनाते हैं,
कभी नफरत दिखाते हैं
कभी आँखें मिलाते हैं,
कभी आँखें दिखाते हैं
उनकी अदा है बस ऐसी,
View Full
जो औरों की राहों में कांटे बिछाते हैं
वो अपना भी रास्ता
कभी न पाते हैं
जो रोशनी बुझाते हैं औरों के घर की,
View Full
कभी तो हसीन मौसम का बहाना ढूढते हैं
तो
कभी ग़मगीन दिल का बहाना ढूढते हैं
कुछ नहीं तो दस्तूर का नारा लगा कर
View Full
कभी वीरानों में भी फूल खिल जाते हैं
कभी गैरों में भी हमसफर मिल जाते हैं
कहीं किसी को कब्र नसीब नहीं होती
View Full
अगर ठोकर लगती है तो रास्तों को दोष देते हैं
खिलाडी हार जाते हैं तो निर्णय को दोष देते हैं
View Full
दीवानों के लबों पर कोई अरदास नहीं होती
दिल धड़कते हैं फिर भी आवाज़ नहीं होती
प्यार तो दूसरा नाम है खुदा का,
View Full