283 Results
जली चिताओं पर वीरों की
लोग रोटियां सेक रहे हैँ
एक दूसरे के मुंह पर ये
कालिख जमकर फेंक रहे हैँ
View Full
थके हुए राही को मंज़िल की आश चाहिए ,
खो दिया जो हमने वो विश्वास चाहिए,
बर्बाद होते देश को बचाने की खातिर ,
View Full
जिधर देखता हूँ उधर, अँधेरा ही अँधेरा है !
न जाने कितनी दूर, मेरी रात का सवेरा है !
View Full
अश्क बन कर आँ
खों से बहते हैं,
बहती आँ
खों से उनका #दीदार करते हैं,
माना कि #ज़िंदगी मे उन्हे पा नही सकते,
View Full
मेरी ज़िन्दगी की, बस इतनी सी कहानी है !
बस चेहरे पर बेबसी, और आँ
खों में पानी है !
View Full
ये #ज़िंदगी के खेल भी, कितने अजीब होते हैं !
सच्चाई की राह में, हमेशा काँटे नसीब होते हैं !
View Full
यारो ग़मों में भी मुस्कराना, बात छोटी नहीं !
गैरों को भी अपना बनाना, बात छोटी नहीं !
View Full
मैं तो बसता हूँ उनकी साँसों में मगर,
वो मंदिरों मस्जिदों में
खोजते फिरते हैं !
View Full
हर एक चेहरे पर, मुस्कान मत
खोजो,
किसी के नसीब का, अंजाम मत
खोजो !
डूब चुका है जो गन्दगी के दलदल में,
View Full
हमें कुछ उलझी बातो को
जहन मे ही दफन करना होता है
लेकिन इंसान जज़्बातो को ही दफन कर देता है,
View Full