283 Results
आँ
खों को बस उनका ही इंतज़ार रहता है
हर पल ये दिल उनका तलबगार रहता है
भला जीने की फुरसत ही कहाँ है हमें
View Full
फूलों की महक या कांटों की खरास लिखूँ
या अपनों से बिगड़ते रिश्तों की खटास लिखूँ
View Full
प्यार का रास्ता आँ
खों से होकर गुजरता है
क्योंकि हुस्न आँ
खों से ही दिल में उतरता है
View Full
दिल जीत ले उनका वो नज़र कहां से लायें
दिल में सिर्फ हम हों वो असर कहां से लायें
View Full
इस फरेबी दुनिया में लोग, यूं ही दिल तोड़ देते हैं
दोस्ती जैसे विश्वास का भी, वे विश्वास तोड़ देते हैं
View Full
वो अपनी गंवाई नींदों का, कभी हिसाब नहीं रखती
रात भर गीले में सड़ने का, कभी हिसाब नहीं रखती
View Full
एक दिन हम तुमसे दूर हो जायेंगे
अंधेरी गलियों में यूं ही
खो जायेंगे
आज हमारी फिक्र नहीं है आपको,
View Full
अपने हाथ की लकीरों के भरोसे मत बैठो
खुदा की रेहनुमाई के भरोसे मत बैठो
अपने हाथों से लि
खो #तकदीर अपनी,
View Full
मैं कैसे भूल जाऊँ ये, वो कभी हमराज़ होते थे
वाह क्या बात थी उनमें, निराले अंदाज़ होते थे
View Full
उल्फ़त के मारों से, मेरी दास्तां मत कहना
कभी तलबगारों से, मेरी दास्तां मत कहना
View Full