200 Results
एक टीस है दिल में, जिसे ज़माने से छुपाये बैठा हूँ
किसी की ज़फ़ाओं का सदमा, दिल में बसाये बैठा हूँ
View Full
तेरी मोहब्बत, मेरी ज़िन्दगी का हिस्सा है
तेरी #मुस्कान, मेरी ज़िन्दगी का किस्सा है
View Full
बेवफाओं स वफ़ा की, ख्वाहिश भला क्या कीजे
उनके सामने दिल की, नुमाइश भला क्या कीजे
View Full
अगर हाथ थामा है, तो निभाएंगे हम
तुम खुश हो, तो खुश नज़र आएंगे हम
ज़रुरत हो तो याद कर लेना कभी भी,
View Full
तेरे बिना ये ज़िन्दगी भी, एक सज़ा लगती है
दिल की धड़कन भी मुझे, एक कज़ा लगती है
View Full
मैं सवालों जवाबों से तंग आ गया हूँ
जज़्बात की चुभन से तंग आ गया हूँ
ज़िन्दगी के फ़साने छोड़ आया हूँ पीछे
View Full
मुकद्दर लिखने वाले, तूने ये क्या काम कर दिया
तूने दुनिया के सारे #दर्द को, मेरे ही नाम कर दिया
View Full
काश हमने यूं हिम्मत जुटाई न होती
तो ज़िन्दगी मैं हलचल आई न होती
न करते शादी तो रहते मौज में हम,
View Full
#जिन्दगी का एक ओर वर्ष कम हो चला
शायद..
कुछ सही किया
कुछ गलत भी
कोई गलती तो माफ कीजिये और
View Full
दिल खोल कर रख दिया, उन्हें #दिलदार समझ कर
अपनी ज़िन्दगी दे दी हमने, अपना #यार समझ कर
View Full