330 Results
दुनियाँ की इस भीड़ में, अपनों को भुला दिया तुमने
जो तुम्हारी राह तकता था, उसे भी रुला दिया तुमने
View Full
पत्थर की है ये
दुनिया, यहाँ जज्बातों की कदर नहीं
दिल में मेरे तूफान मचा है, इसकी किसी को #खबर नहीं
View Full
उनकी याद में #जलना अजीब लगता है
View Full
वो औरत है जिसने हमको,
दुनिया में लाने का काम किया
वो औरत ही है जिसने हमको, भाई होने का सौभाग्य दिया
View Full
औरों को दर्द मत दे ऐ खुदा हम तो यही अर्ज़ किया करते हैं
न किसी से वफा और ना ही रहम की उम्मीद किया करते हैं
View Full
गर कांटे न होते, तो फूल की अहमियत क्या होती
गर दुख न होते, तो सुख की कैफ़ियत क्या होती
View Full
हम तो एकदम अबोध थे, पर
दुनिया ने क्या बना दिया
किसी को हिन्दू, किसी को ईसाई तो किसी को मुस्लिम बना दिया
View Full
पता नहीं ये
दुनिया किधर जा रही है
इंसानियत खून के आंसू वहा रही है
दुश्मनी का जैसे सैलाव आ गया है,
View Full
कोई अपना बनाता है कोई नफरत दिखाता है
कोई सपने दिखाता है तो कोई बातें बनाता है
ये अजीब लोग हैं
दुनिया के
View Full
रिश्तों की ये
दुनियाँ है निराली
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी
मंज़ूर है आँसू भी आँखों में हमारी
View Full