22 Results
जब टूटने लगे हौंसला तो बस ये याद रखना
बिना मेहनत के हा
सिल तख़्त-ओ-ताज नहीं होते
View Full
वो औरत है जिसने हमको, दुनिया में लाने का काम किया
वो औरत ही है जिसने हमको, भाई होने का सौभाग्य दिया
View Full
दोहरे चरित्र के लोगों से तो, बस भगवान बचायें
क्या है उनके अंतर्मन में,कैसे क्या अनुमन लगायें
View Full
अंधेरे में धक्का देकर, खुद ही पूछते हैं किसने गिरा दिया
खुद ही आग लगा कर, वे पूछते हैं घर किसने जला दिया
View Full
मुंह चुराना आफतों से बड़ा आसान होता है
हर कदम ज़िंदगी का एक इम्तिहान होता है
View Full
नज़रें मिला कर चला गया कोई
मेरा चैन चुरा कर चला गया कोई
बस देखता ही रह गया गुमसुम सा
View Full
अपनी तक़दीर में तो कुछ
ऐसा ही
सिलसिला लिखा है,
किसी ने वक़्त गुजारने के लिए
अपना बनाया,
View Full
प्यार का
सिला:
तेरे #प्यार का
सिला हर हाल में देंगे,
खुद भी मांगे तो ये #दिल को ताल देंगे,
View Full
कभी खुशियों के कारवां, तो कभी #गम के मेले
कभी आशा की रौशनी, कभी निराशा के अँधेरे
View Full
बचपन से लेकर आज तक।
गरीबी से लेकर अमीरी तक।।
जिंदगी के यहीं
सिलसिले मिले।
View Full