363 Results
आज क्यों हैं ये आंसू यूं छलछलाते हुए
गुज़र गयीं मुद्दतें किसी को भुलाते हुए
View Full
सुख से जीवन जीना है, तो आँख खोल कर रहना सीखो !
मत टकराओ दुनिया से, नतमष्तक हो कर रहना सीखो !
View Full
कभी ख़ारों, तो
कभी फूलों की तरह दिखता है आदमी !
कभी अंधेरों,
कभी उजालों की तरह दिखता है आदमी !
View Full
इस #दिल में, मोहब्बत की शमा जलती रही ,
यादों का बोझ लिए, ये ज़िन्दगी चलती रही !
आता रहा जलजला ज़माने भर का लेकिन,
View Full
क्या क्या खोया क्या पाया, हमको कुछ भी याद नहीं !
किसने अरमानों को कुचला, हमको कुछ भी याद नहीं !
View Full
तमन्नाओं को लोग, पूरा होने नहीं देते,
खुशियों के बीज वो,
कभी बोने नहीं देते...
View Full
दिल खोल के रख देना, ये फितरत है हमारी,
न आये गम
कभी अपनों पे, हसरत है हमारी
View Full
अपनी ज़िन्दगी हम, यूं ही बसर कर लेंगे,
अपने दिल में हम, उनके अज़ाब भर लेंगे...
View Full
जुगनुओं की रोशनी से, अँधेरा हटा नहीं करता,
कभी शबनम की बूंदों से, दरिया बहा नहीं करता !
View Full
तुम्हारे चेहरे पे, रंजो ग़म अच्छे नहीं लगते,
हमको गुलों के संग, खार अच्छे नहीं लगते !
View Full