363 Results
कभी तो बहार आएगी,
कभी नूरे चमन बदलेगा ,
ख़ुदा पे है यकीं इतना कि,
कभी तो करम बदलेगा !
View Full
न तो ग़मों का गम है, न ख़ुशी की ख़ुशी हमको !
भट्टी में पका चुकी है खूब, ये ज़िन्दगी हमको !
View Full
नज़दीक रह कर भी, तू जुदा सी लगती है !
हर वक़्त जाने क्यों, तू खफा सी लगती है !
#ज़िन्दगी न आया समझ हमें तेरा फ़लसफ़ा,
View Full
कभी कभार ही सही, मिलने के बहाने चाहिए,
इस #दिल को यादों के आशियाने चाहिए ,
View Full
मिली है ज़िन्दगी, तो जीना भी आएगा,
दुनिया के ग़मों को, सहना भी आएगा !
अभी #उदास हैं ज़माने के सताए हैं हम,
View Full
यहाँ हर दिन तड़पना है, हर घडी एक उदासी है,
तेरा #दीदार पाने को किस कदर आँख प्यासी है,
View Full
जमीं पे रह कर, आसमां झुकाने की फितरत है मेरी !
जो न मिल सका किसी को, पाने की हसरत है मेरी !
View Full
जैसे कि रंग पहले थे, न दिख रहे हैं आजकल,
सितारे वो चाहत के, न दिख रहे हैं आजकल !
View Full
एक बार एक चीते और गधे में बहस हो गई।
चीता बोला आसमान का रंग नीला
और गधा बोला काला।
View Full
ऐसी विदाई
कभी नही देखी
दूल्हा-दुल्हन मंडप में रो रहे हैं,
जनता कतार में रो रही है,
View Full