45 Results

Waqt ke sath log badal jate hain

वक़्त के साथ लोगों के व्यवहार बदल जाते हैं
दुश्मनों के साथ साथ उनके यार बदल जाते हैं
View Full

Zindagi Bhar Vada Nibhate Hum

हमने जो वादा किया वो ज़िंदगी भर निभाते हम
हर मोड़ पर उनकी खिदमत में नज़र आते हम
View Full

Ishq ka khumar utar jata hai

ये इश्क़ का खुमार, कुछ दिन में उतर जाता है
चाँद सा वो चेहरा, बुझा बुझा सा नज़र आता है
View Full

Zalim Nazar Hai Zamane Ki

क्यों ख्वाहिश पाल रखी है किसी का प्यार पाने की
मत भूलो कि बड़ी ज़ालिम नज़र है इस जमाने की
View Full

Pyar Ka Rasta Aankhon Se

प्यार का रास्ता आँखों से होकर गुजरता है
क्योंकि हुस्न आँखों से ही दिल में उतरता है
View Full

Gamon se fursat nahi milti

आज कल कहीं से सुकून की खबर नहीं मिलती
बेचैनियां इस कदर हैं चैन की सांस नहीं मिलती
View Full

Hamare Naseeb Mein Likha Rona

दिल जीत ले उनका वो नज़र कहां से लायें
दिल में सिर्फ हम हों वो असर कहां से लायें
View Full

Tumhe Tanhai Nazar Aayegi

तुम्हें महफिलों में भी, तन्हाई नज़र आयेगी
अंधेरों में तुम्हें, हमारी तस्वीर नज़र आयेगी
View Full

Peeda Hi Nazar Aati hai

चाँदनी रात है फिर भी, अमावस नज़र आती है
मंद पवन की चाल भी, तूफान नज़र आती है
View Full

Main tere paas nazar aaunga

मैं तो वो खुश्बू हूँ, जो हवा में बिखर जाऊँगा
मैं वो करार हूँ, जो तेरे ज़िगर में उतर जाऊँगा
View Full