Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Deewane Mohabbat Mein Kabhi

दीवाने #मोहब्बत में, कभी साजिश नहीं करते
#प्यार पाने के लिए, झूठ की बारिश नहीं करते
पकड़ लेते हैं प्यार से दामन जिसका एक बार,
उसे छोड़ कर कभी, और से गुज़ारिश नहीं करते
अकेले में जा कर भले ही आंसू बहा लें वो मगर,
दुनिया के सामने वो, दर्द की नुमाइश नहीं करते
सह लेते हैं सितम #ज़िन्दगी का खेल समझ कर,
पर खेल में वो, सिर्फ जीत की ख्वाहिश नहीं करते
टूट जाते हैं बिखर जाते हैं पूरी तरह से वो मगर,
मदद के लिए किसी से कभी, फरमाइश नहीं करते...

Bhula pana namumkin hai

उनको यूं भुला पाना भी नामुमकिन है
उनके बिन जी पाना भी नामुमकिन है
वक़्त नहीं उनके पास अब हमारे लिए
अपने ग़म बता पाना भी नामुमकिन है
दिल पे लगा रखे हैं हज़ार पहरे उसने
हक़ीक़त समझ पाना भी नामुमकिन है
यूं तो ख़्वाबों से नाता ही टूट गया अब
क्योंकि अब नींद आना भी नामुमकिन है
अभी तो लम्बा सफर पड़ा है #ज़िन्दगी का
लगता है उसे काट पाना भी नामुमकिन है...

Kabhi Humein Yaad kiya hota

कभी फुर्सत में ज़रा, हमें भी याद किया होता
दिन में वक़्त नहीं, ख़्वाबों में याद किया होता
बहुत गुज़रते होंगे तुम्हारे दर से हो कर लोग,
कभी तो किसी के ज़रिये, सम्बाद किया होता
अब तो मुद्दत गुज़र गयी तेरे दीदार के बिना,
कभी तो आकर ये घर मेरा, आबाद किया होता
ज़िंदगी छोटी है कल न जाने क्या हो क्या पता,
मेरी खातिर तुमने, इक पल तो बर्बाद किया होता...

Ye Dunia TamashBeen Hai

इस उम्मीद से मत फिसलो, कि तुम्हें कोई उठा लेगा
सोच कर मत डूबो दरिया में, कि तुम्हें कोई बचा लेगा
ये दुनिया तो एक अड्डा है तमाशबीनों का दोस्त,
गर देखा तुम्हें मुसीबत में तो, यहां हर कोई मज़ा लेगा...

Mujhe Bas Mohabbat Chahiye

न मुझे नाम चाहिए न शौहरत चाहिए
खुशी से जीने की बस मोहलत चाहिए
#खुदा कसम मुझे #दौलत की चाहत नहीं
मुझे तो दोस्तों की बस इनायत चाहिए
जाने कल क्या हो किसी को क्या खबर
बस जीने के लिए जरा सी #मोहब्बत चाहिए...