Zindagi muskura ke jeete hain
हमने हार के भी गैरों के दिल जीते हैं
औरों के दिये ग़म पानी की तरह पीते हैं..
ख़ैरात में मिले दर्द साथी हैं हमारे,
फिर भी हम ज़िंदगी मुस्करा के जीते हैं

हमने हार के भी गैरों के दिल जीते हैं
औरों के दिये ग़म पानी की तरह पीते हैं..
ख़ैरात में मिले दर्द साथी हैं हमारे,
फिर भी हम ज़िंदगी मुस्करा के जीते हैं
हम कितने ही दूर हों, फिर भी प्यार रखना
अपनी इस दोस्ती को, हमेशा बरकरार रखना
चाहे भटक जाएं दुनिया की अजब भीड़ में ,
हम फिर भी ज़रूर लौटेंगे, बस ऐतबार रखना...
इश्क़ के मारे न जाने क्या क्या कर जाते हैं
#प्यार के नशे में वो आग से गुजर जाते हैं <3
चाहत के सिवा कुछ नज़र नहीं आता उनको
रात ख़्वाबों में दिन रो रो कर गुज़र जाते हैं... <3
हम तो दिलो जान से, उन पर ऐतबार करते थे
हर पल उनका सिर्फ उनका, इन्तज़ार करते थे
पर ज़ख्म दिये जब उस मग़रूर ने दिल पै,
तब पता चला कि हम तो पत्थर से प्यार करते थे...
क्या करें ये ज़िंदगी अब रास नहीं आती
मर जाते पर बेवफा मौत पास नहीं आती...
सोचा कि मैं भूल जाऊं सब कुछ मगर
गुज़रे हुए लम्हों की वो खटास नहीं जाती...