Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Zindagi muskura ke jeete hain

हमने हार के भी गैरों के दिल जीते हैं
औरों के दिये ग़म पानी की तरह पीते हैं..
ख़ैरात में मिले दर्द साथी हैं हमारे,
फिर भी हम ज़िंदगी मुस्करा के जीते हैं

Hum par aitbar rakhna

हम कितने ही दूर हों, फिर भी प्यार रखना
अपनी इस दोस्ती को, हमेशा बरकरार रखना
चाहे भटक जाएं दुनिया की अजब भीड़ में ,
हम फिर भी ज़रूर लौटेंगे, बस ऐतबार रखना...

Ishq Mein Kya Kar Jate Hain

इश्क़ के मारे न जाने क्या क्या कर जाते हैं
#प्यार के नशे में वो आग से गुजर जाते हैं <3
चाहत के सिवा कुछ नज़र नहीं आता उनको
रात ख़्वाबों में दिन रो रो कर गुज़र जाते हैं... <3

Pathar se pyar karte the

हम तो दिलो जान से, उन पर ऐतबार करते थे
हर पल उनका सिर्फ उनका, इन्तज़ार करते थे
पर ज़ख्म दिये जब उस मग़रूर ने दिल पै,
तब पता चला कि हम तो पत्थर से प्यार करते थे...

Zindagi raas nahi aati

क्या करें ये ज़िंदगी अब रास नहीं आती
मर जाते पर बेवफा मौत पास नहीं आती...
सोचा कि मैं भूल जाऊं सब कुछ मगर
गुज़रे हुए लम्हों की वो खटास नहीं जाती...