Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Maut Se Kya Darna

मौत से क्यों डरते हैं हम, उसे तो आना ज़रूर है
क़फन तो अखिरी चोला है, उसको बदलना ज़रूर है
इस रुखसती को देख कर क्यों ग़मगीन हो दोस्त,
आज किसी का कल किसी का, जनाज़ा उठना ज़रूर है

किसी को शमशान पहुंचा कर क्यों रोते हैं लोग,
जबकि हर किसी को एक दिन, वहां जाना ज़रूर है
दुनिया के राग रंग में यूंही डूब जाते हैं लोग,
जबकि यहाँ से सब कुछ छोड़ कर, जाना ज़रूर है...

Dunia Mein Aitbar Hai Dosti

इन फरेबों से भरी दुनिया में, ऐतबार है दोस्ती,
अपनी मंज़िल पाने के लिये, सह सवार है दोस्ती,
क्यों गुमसुम हो तनहाइयों के धुंधलके में यारो,
जीवन की अंधेरी राहों के लिये, उजियार है दोस्ती

Apne Dil ki tasveer nahi dekhta

कोई किसी के मन की पीड़ नहीं देखता
कोई किसी की फूटी तकदीर नहीं देखता
औरों में कमियां ढूढ़ता है हर कोई मगर,
अपने #दिल की मैली तस्वीर नहीं देखता...

Kyon dard dene aate hain

जाने क्यों वो मेरे खयालों में चले आते हैं
रिसते हुए ज़ख्मों को कुरेदने चले आते हैं
बामुश्किल भूला हूं मैं उनके दिये वो ग़म
फिर भी जानें क्यों वो दर्द देने चले आते हैं
अब नहीं बचा मोहब्बत के नाम पर कुछ
फिर क्यों मन में तूफान उठाने चले आते हैं
वादा किया था कोई रिश्ता नहीं शेष अब
वो फिर भी क्यों मेरे ख्वाबों में चले आते हैं...

Dil se lagana chhod diya hamne

प्यार की बातें, दिल से लगाना छोड़ दिया हमने
बहुत रो लिये, अब आंसू बहाना छोड़ दिया हमने
बहुत बेवफाइयां झेली हैं इस दिल ने यारो,
हँसना ही क्या, अब तो मुस्कराना छोड़ दिया हमने
अपनों के दिये ज़ख्मों से बेचैन है ये दिल,
उनके पहलू में, अब सर झुकाना छोड़ दिया हमने
सारी उम्र मुश्किलों से जूझते रहे रात दिन,
अब जमाने को, अपने ग़म बताना छोड़ दिया हमने
तमाशबीन है ये दुनिया उसका क्या कहिये,
अब मदारी बन, उसे खेल दिखाना छोड़ दिया हमने