Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Dard bhi dawa ban jata hai

एक हद के बाद, दर्द भी दवा बन जाता है
एक हद के बाद, झूठ भी सच बन जाता है
यही है असलियत जिंदगी की,
एक हद के बाद, दुश्मन भी दोस्त बन जाता है...

Har Cheez ki Keemat Paisa Nahi

जो दूर से दिखता है असल में वैसा नहीं होता
जो चेहरे पर झलकता है अंदर वैसा नहीं होता
हर चीज़ की अहमियत मत आँकिये पैसे से,
दुनिया में हर चीज़ की कीमत #पैसा नहीं होता...

Mohabbat ka ye dastoor hai

#मोहब्बत का, ये अजब दस्तूर होता है
जिसको #दिल दो, वही हमसे दूर होता है
दिल भले ही काँच का नहीं होता यारो,
फिर भी टूट कर, वो चकना चूर होता है....

Dil toota kabhi sapne bikhre

कभी दिल टूट गया, तो कभी सपने बिखर गये
कभी गैरों की कशमकश में, अपने बिखर गये
टुकड़ों में ज़िंदगी जी है मैंने अब तक,
इन टुकड़ों को बटोरने में, सारे अरमां बिखर गये

Har kisi ko dost banaya nahi jata

हर किसी को अपना दोस्त बनाया नहीं जाता
हर किसी को दर्द ए दिल सुनाया नहीं जाता
कुछ लोग शहर में होकर भी याद नहीं आते
पर कुछ को #परदेस में भी भुलाया नहीं जाता...