Dard bhi dawa ban jata hai
एक हद के बाद, दर्द भी दवा बन जाता है
एक हद के बाद, झूठ भी सच बन जाता है
यही है असलियत जिंदगी की,
एक हद के बाद, दुश्मन भी दोस्त बन जाता है...
एक हद के बाद, दर्द भी दवा बन जाता है
एक हद के बाद, झूठ भी सच बन जाता है
यही है असलियत जिंदगी की,
एक हद के बाद, दुश्मन भी दोस्त बन जाता है...
जो दूर से दिखता है असल में वैसा नहीं होता
जो चेहरे पर झलकता है अंदर वैसा नहीं होता
हर चीज़ की अहमियत मत आँकिये पैसे से,
दुनिया में हर चीज़ की कीमत #पैसा नहीं होता...
कभी दिल टूट गया, तो कभी सपने बिखर गये
कभी गैरों की कशमकश में, अपने बिखर गये
टुकड़ों में ज़िंदगी जी है मैंने अब तक,
इन टुकड़ों को बटोरने में, सारे अरमां बिखर गये
हर किसी को अपना दोस्त बनाया नहीं जाता
हर किसी को दर्द ए दिल सुनाया नहीं जाता
कुछ लोग शहर में होकर भी याद नहीं आते
पर कुछ को #परदेस में भी भुलाया नहीं जाता...