Status submitted by: S-s-mishraPage - 146

Shanti Swaroop Mishra
Pyar Dil ko Jeetne ka khel hai
प्यार में मेहरबानी की ज़रूरत नहीं होती
यूं ही झूठी कहानी की ज़रूरत नहीं होती
प्यार तो दिलों को जीतने का खेल है यारो
इस खेल में बे-ईमानी की ज़रूरत नहीं होती...
Main tere paas nazar aaunga
मैं तो वो खुश्बू हूँ, जो हवा में बिखर जाऊँगा
मैं वो करार हूँ, जो तेरे ज़िगर में उतर जाऊँगा
जब कभी #याद आए तुझको मेरी,
बस सोच भर लेना, मैं तेरे पास नज़र आऊंगा...
Aansoo Dil ka dard byan kar dete hain
जहाँ जुबां चुप रहती है, आंसू बयाँ कर जाते हैं
वो बहते बहते भी, दर्द ए दिल बयाँ कर जाते हैं
इन आँसुओं की तकदीर भी अजीब है,
बहते हैं उनके लिये, जो दिल से दगा कर जाते हैं...
Khud likho takdeer apni
अपने हाथ की लकीरों के भरोसे मत बैठो
खुदा की रेहनुमाई के भरोसे मत बैठो
अपने हाथों से लिखो #तकदीर अपनी,
खुदाया किसी और के भरोसे मत बैठो...