Status submitted by: S-s-mishraPage - 151

Shanti Swaroop Mishra
Ye Waqt ab hamara nahin
दुनिया के इस चमन में, अब कुछ भी हमारा नहीं
कोई और ही देखेगा #बहार, ये वक़्त अब हमारा नहीं
हर फूल को कितने #प्यार से संभाला था हमने,
पर फूल तो फूल, अब #महक पर भी हक़ हमारा नहीं
Pyar doosra naam khuda ka
दीवानों के लबों पर कोई अरदास नहीं होती
दिल धड़कते हैं फिर भी आवाज़ नहीं होती
प्यार तो दूसरा नाम है खुदा का,
#मोहब्बत कभी शर्तों की मोहताज नहीं होती ♥
Tumhe Tanhai Nazar Aayegi
तुम्हें महफिलों में भी, तन्हाई नज़र आयेगी
अंधेरों में तुम्हें, हमारी तस्वीर नज़र आयेगी
आज मेरी कोई जगह नहीं तुम्हारे पहलू में,
जब न रहेंगे हम, तब कीमत नज़र आयेगी...
Dil Andhere Mein Doob Jata Hai
उनकी मुस्कान ऐसी कि, चांद भी शरमाता है
जब उदास होते हैं, जैसे सूरज ही डूब जाता है
पर हमारे दर्द को कब समझेंगे वो,
जब मुख मोडते हैं, दिल अंधेरों में डूब जाता है