Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Pyar dikhane ki cheez nahin

प्यार महफिलों में दिखाने की चीज़ नहीं होता
ये बाज़ार में रखा कोई बिकाऊ माल नहीं होता
ये तो दो दिलों की मौज है यारो,
इसमें देखने और दिखाने का सवाल नहीं होता

Waqt ke sath log badal jate hain

वक़्त के साथ लोगों के व्यवहार बदल जाते हैं
दुश्मनों के साथ साथ उनके यार बदल जाते हैं
कल तक जो सलाम करते थे अदब से,
आज वही लोग नज़र चुरा कर निकल जाते हैं

Jo Muqadar Mein tha Usi Se

जो मुकद्दर में था उसी से गुज़ारा कर लिया
अंगूर खट्टे समझ कर उनसे किनारा कर लिया
सपनो के पीछे खूब भागे मगर,
हकीकत की सजाओं ने मुझे बेचारा कर दिया

Ye Jeevan Tere Naam Kar Diya

तेरा रूप चमन की खुशबू, यहाँ भंवरों की कोई कमी नहीं
पर वफा नहीं इन भंवरों में, यहां फूलों की कोई कमी नहीं
एक दिन जब पतझड़ आएगा, और तेरा चेहरा कुम्हलायेगा
कोई नहीं देखेगा तुझको और कोई भंवरा गीत न गायेगा
तब याद करोगे इस पगले को, जो दिल में तुझे सजाता है
हर रोज़ तुम्हारी चाहत में, वो अपना घर द्वार सजाता है
आज भी मेरा प्यार वही है, इसमें रंचित कमी नहीं आई
दिल में प्यार का राग गूंजता, इसमें भी कमी नहीं आई
दिल के द्वार खुले हैं हर पल, आना चाहो तो आ जाओ
ये जीवन तेरे नाम कर दिया, अपना समझो तो आ जाओ

Vo haath chuda kar chale gaye

मेरे अरमानों की, होली जला कर चले गये
मेरी वफा को वो, ठोकर लगा कर चले गये
मैने हज़ार मिन्नतें कीं उनसे,
पर वो नहीं पिघले, हाथ छुड़ा कर चले गये