Tasveer Unki Hai Dil Mein
हम उनकी तस्वीर दिल में बसाये रहते हैं
रात और दिन उनके ही सपने सजाये रहते हैं
दूर रहने का कोई सबब ही नहीं,
हर वक़्त उनकी यादों को गले से लगाये रहते हैं
हम उनकी तस्वीर दिल में बसाये रहते हैं
रात और दिन उनके ही सपने सजाये रहते हैं
दूर रहने का कोई सबब ही नहीं,
हर वक़्त उनकी यादों को गले से लगाये रहते हैं
गलत कहते हैं लोग कि, खुदा तकदीरें बनाता है
वो तो भाग्य के पटल पर, सिर्फ लकीरें बनाता है
वो तो खुद मनुष्य है जो लकीरों से,
अपने कर्म के हिसाब से, भाग्य की तस्वीरें बनाता है
प्यार जैसी चीज़ को तुमने बदनाम कर दिया
तुमने पवित्र से अहसास को नीलम कर दिया
शर्म से सिर झुका लो ए मोहब्बत के खुदाओ
तुमने प्यार की राह को रास्ता आम कर दिया
कभी वो हमारे करीब से, फ़िज़ा महका के चले गये
कभी हम तड़प कर झांकने, उनकी गली में चले गये
पर कभी इज़हार ए मोहब्बत न कर सके हम,
और वो किसी अंजान का, हमसफर बन कर चले गये
प्यार की कहानी अजीब है, मिल जाये तो नसीब है
फरेब है हमसफर इसका, तो रुलाई इसका नसीब है
फिर भी इसके दीवाने हैं सब,
चाहे कितना ही अमीर है, चाहे कितना ही गरीब है