Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Tasveer Unki Hai Dil Mein

हम उनकी तस्वीर दिल में बसाये रहते हैं
रात और दिन उनके ही सपने सजाये रहते हैं
दूर रहने का कोई सबब ही नहीं,
हर वक़्त उनकी यादों को गले से लगाये रहते हैं

Insaan Hi Apni Taqdeer Banata Hai

गलत कहते हैं लोग कि, खुदा तकदीरें बनाता है
वो तो भाग्य के पटल पर, सिर्फ लकीरें बनाता है
वो तो खुद मनुष्य है जो लकीरों से,
अपने कर्म के हिसाब से, भाग्य की तस्वीरें बनाता है

Pyar Ko Badnaam Kar Diya

प्यार जैसी चीज़ को तुमने बदनाम कर दिया
तुमने पवित्र से अहसास को नीलम कर दिया
शर्म से सिर झुका लो ए मोहब्बत के खुदाओ
तुमने प्यार की राह को रास्ता आम कर दिया

Hum Izhaar E Mohabbat Na Kar Sake

कभी वो हमारे करीब से, फ़िज़ा महका के चले गये
कभी हम तड़प कर झांकने, उनकी गली में चले गये
पर कभी इज़हार ए मोहब्बत न कर सके हम,
और वो किसी अंजान का, हमसफर बन कर चले गये

Pyar Mil Jaye To Naseeb Hai

प्यार की कहानी अजीब है, मिल जाये तो नसीब है
फरेब है हमसफर इसका, तो रुलाई इसका नसीब है
फिर भी इसके दीवाने हैं सब,
चाहे कितना ही अमीर है, चाहे कितना ही गरीब है