Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Humne Zakham Khaye Dil Par

हमने तो निभाये हैं रिश्ते दिल से,
लोग तो रस्म निभा कर चले जाते हैं
हमने तो ज़ख्म खाये हैं दिल पर,
लोग नमक छिड़क कर चले जाते हैं
कोई नहीं पूंछता मेरे दर्द को,
लोग मुंह फेर कर यूं ही चले जाते हैं

Khushi se jio to pyar hai zindagi

मनाना चाहो तो त्यौहार है ज़िंदगी
खुशी से जियो तो प्यार है ज़िंदगी
सुनना चाहो तो संगीत है ज़िंदगी
खेलना चाहो तो हार जीत है ज़िंदगी
देखना चाहो तो ख्वाब है ज़िंदगी
पढ़ना चाहो तो किताब है ज़िंदगी
चढ़ने न पाओ तो पहाड़ है ज़िंदगी
अगर गिर गये तो भाड़ है ज़िंदगी
रो कर जिये तो कब्रस्तान है ज़िंदगी
हंस कर जिये तो गुलिश्तान है ज़िंदगी
ज़िंदगी की राह पर ज़रा प्यार से चलिये
आखिरी ठिकाने तक की राह है ज़िंदगी

Us Bewafa Ne Hume Bhula Diya

जिस पर जां निसार थी, उसने हमें भुला दिया
उस बेवफा के दर्द ने, हमें बेहताशा रुला दिया
सोचा था उसकी याद में जी लेंगे हम,
पर उसने तो अपनी यादों पर भी, कर्फ्यू लगा दिया

Khud mein khuda ki talash karo

एक मंजिल मिले तो अगली की तलाश करो
ज़मीं मिल जाये तो आसमां की तलाश करो
आसमां से आगे जहां और भी है,
गर मिल जाये तो, खुद में खुदा की तलाश करो

Mil Jaye Pyar to Kadar Karo

जब तक प्यार नहीं मिलता, वो दीवाना बन जाता है
बस एक झलक पाने के लिये, वो परवाना बन जाता है
जब मिल जाता है प्यार तो उसकी कद्र नहीं,
वो दीवानापन वो पागलपन, बस अफसाना बन जाता है