Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Waqt ke sath haalat badal jate hain

उम्र के लिहाज़ से अहसास बदल जाते हैं
वक़्त के हिसाब से हालात बदल जाते हैं
सोचता था घर बनाऊँगा आसमां पर
पर हालात देखकर ख़्यालात बदल जाते हैं

Har saksh beimaan nazar aata hai

उनको आजकल हर सख्स बेईमान नज़र आता है
सिर्फ खुद और खुद में उन्हें ईमान नज़र आता है
सोच ठीक है मगर दिशा कुछ और दिखती है,
हर कथन उनका एक फ़रेबी फ़रमान नज़र आता है

Jhooth ke sahare pyar mila to kya

हे भगवान इतना झूठ हम कैसे पचा पायेंगे
हम उनकी मांग में सितारे कैसे सजा पायेंगे
झूठ के सहारे प्यार मिला भी तो क्या,
हम आसमां के तारे आंगन में कैसे बिछा पायेंगे

लोग तो राहों में पलकें बिछाने की बात करते हैं
प्यार में पर्वत से छलांग लगाने की बात करते हैं
इतना झूठ हमारे बस की बात नहीं,
लोग तो आसमां से चांद को लाने की बात करते हैं

Waqt Apne Nishan Chod Jata Hai

वक़्त गुज़र जाता है, पर अपना अहसास छोड जाता है
तूफान गुज़र जाता है, पर अपना आभास छोड जाता है
छोड़ कर चला जाता है कोई अपना,
ज़िंदगी भर ताकने के लिये, बस आकाश छोड़ जाता है

Tabhi to Dil lagane se darte hein

हम उजड़े हुए दिल को, चमन बनाने से डरते हैं
अपने मन के उपवन में, फूल खिलाने से डरते हैं
न जाने कितनों के दिल राख होंगे,
तभी तो अपने दिल में, किसी को बिठाने से डरते हैं