Anu Sandhu

1038
Total Status

Oye Keh Kar

जब अॉफिस की पुरानी मैडम ने
चपरासी को *”ओए”* कह कर बुलाया,
तो नई #मैडम को उस पर तरस आया..

कहा- “लोग जाने कहां से पढ़ कर आ जाते हैं,
भला *’ओए’* कहकर किसी को कभी बुलाते हैं ???

बोली, “सुनो, मैं शिष्टाचार निभाऊंगी,
तुम्हें तुम्हारे नाम से ही बुलाऊंगी।”

चपरासी गदगद हो गया, बोला –
“आप सरीखे लोगों का ही
हम गरीबों को साथ है,
मैडम जी मेरा नाम *’प्राणनाथ’* है।”

मैडम जी सकुचाई,
पलभर कुछ ना बोल पाई,
फिर कहा, “इस नाम से अच्छा न होगा तुम्हें बुलाना,
अगर कोई पुकारने का नाम हो तो बताना”

चपरासी बोला ,”मेरे घर में सब मुझे दुलारते हैं,
बीवी से लेकर अब्बा तक सब *’बालम’* कह कर पुकारते हैं।”

मैडम की समझ में कुछ न आया,
एक नया आईडिया लगाया,
बोली , “रहने दो, अब पहेलियां न बुझाओ,
मोहल्लेवाले तुम्हें क्या कहते हैं ये बताओ”

बोला, “मैडम जी, सबका हम दिल बहलाते हैं,
और मोहल्ले में *’साजन’* कहलाते हैं।”

मैडम अब तक ऊब चुकी थी,
ऊहापोह में डूब चुकी थी,
कहा “मुए, ये सब नाम कहां से लिए जाएंगे,
तू ‘सरनेम’ बता उसी से काम चलाएंगे।”

बोला, “मैडम जी क्या करूं,
दुनिया का सब ‘गेम’ है,
आप ‘सरनेम’ से बुलाइए,
*’स्वामी’* मेरा ‘सरनेम’ है”

अब मैडम झल्लाई,
जोरों से चिल्लाई ,
” *’ओए’* मेरा सिर मत खा,
एक कप गरम चाय ले के आ “

Cold Drink And Old Woman

एक बूढ़ी औरत 👵 फिल्म देखने गयी

हर 15 मिनट बाद वो
कोल्डड्रिंक 🍾 की बोतल को मुँह लगाती
और फिर वहीं रख देती…

पास बैठा पप्पू ये देखकर गुस्सा हो गया ।😡
उसने बोतल उठाई और एक ही बार में खाली कर दी…🙄😬

और इतराते 😎 हुए बोला –
आंटी जी ! ऐसे पी जाती है कोल्डड्रिंक…😆😆

बूढ़ी औरत – लेकिन बेटा,
तुमसे किसने कहा कि, बोतल में कोल्डड्रिंक थी,😳
मैं तो उसमें पान थूंक रही थी 😀😜

Rooh Tak Ka Rishta

Rooh Tak Ka Rishta spiritual status

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू #ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा..
मेरी #मोहब्बत ❤ तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा 💑

Promise Todna Nahi

Promise Todna Nahi spiritual status

किसी का हाथ थाम के छोड़ना नहीं,
#Promise किसी से कर के तोडना नहीं
कोई अगर तोड़ दे #दिल आपका,
तो हाथ पैर तोड़े बिना छोड़ना नहीं  😀😜 !!!

Likh Deva Naa Tera

ਇੱਕ ਦਿਨ ਲਈ ਹੋ ਜਾਵੇ ਰਾਜ ਜੇ ਅੰਬਰਾਂ ☁ ਤੇ,
ਸਭ ਤੋਂ ਉੱਚਾ ਕਰਦਿਆਂ ਸੱਜਣਾਂ ਥਾਂ ਤੇਰਾ...
ਚੰਨ 🌙 ਦੀ ਥਾਂ ਤੇ ਲਾ ਦੇਵਾਂ #ਤਸਵੀਰ ਤੇਰੀ
🌠 ਤਾਰਿਆਂ ਦੀ ਥਾਂ ਲਿਖ ਦੇਵਾਂ ਮੈਂ ਨਾਮ ਤੇਰਾ

0