Teri Galiyon Mein
तेरी गलियों में
ना रखेंगे कदम
आज के बाद ☹
क्योंकि वहां
कीचड हो गया है
बरसात के बाद 😂😂😂
तेरी गलियों में
ना रखेंगे कदम
आज के बाद ☹
क्योंकि वहां
कीचड हो गया है
बरसात के बाद 😂😂😂
ਜਨਾਨੀਆਂ ਪਹਿਲਾਂ ਤਾਂ
ਫੇਯਰ ਲਵਲੀ ਲਾ ਕੇ
ਗੋਰੀਆਂ ਹੋ ਜਾਂਦੀਆਂ 🤷
ਜਵਾਕ ਕਾਲਾ ਹੁੰਦਾ
ਫੇਰ ਕਹਿਣਗੀਆਂ
ਪਾਪਾ ਪੇ ਗਿਆ ਹੈ 😂😂
एक मुर्गा एक मुर्गी के पीछे भाग रहा था,
अचानक मुर्गी कार के नीचे आ गई और मर गई!
मुर्गा: लगता है 🤔 देसी मुर्गी थी ,
जान दे दी मगर इज़्ज़त बचा ली !!!
हिंदुस्तान में जो ज़्यादा क़र्ज़ लेते हैं
वो भाग जाते हैं,
जो कम क़र्ज़ लेते हैं
उनका माफ़ कर दिया जाता है,
जो नहीं लेते उनसे
दोनों का वसूल किया जाता है!!!
आँसू ना होते तो
आँखें इतनी खूबसूरत ना होती
दर्द ना होता तो
ख़ुशी की कीमत ना होती
अगर मिल जाता सब कुछ
केवल चाहने से ही
तो दुनिया में ऊपर वाले की
जरुरत ना होती....