Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Dikh nahi rahe aajkal

जैसे कि रंग पहले थे, न दिख रहे हैं आजकल,
सितारे वो चाहत के, न दिख रहे हैं आजकल !
यहाँ तो कांटे ही नज़र आते हैं इधर गुलशन में,
अब फूलों भरे वो गोशे, न दिख रहे हैं आजकल !
#ज़िन्दगी के सफर में हमें रोज़ मिलते थे कभी वो,
अब #मुस्कान भरे चेहरे, न दिख रहे हैं आजकल !
क्या हुआ है मेरे अज़ीज़ों की महफिलों को दोस्तो,
अब कहकहों के सुर भी, न दिख रहे हैं आजकल !
हमसे न पूँछिये इस पुराने #दिल के हालात दोस्तो,
उसे तो अपनों के साये भी, न दिख रहे हैं आजकल !

Dunia Aajmati Kyun Hai

दुनिया दिल के हौसले, आजमाती क्यों है,
हर किसी मोड़ पर, कांटे बिछाती क्यों है !
ज़िन्दगी का खेल तो खेलते हैं हम मगर,
खेल के क़ानून, ये दुनिया बनाती क्यों है !
हार जाएँ तो बनाती है तमाशा सरेआम,
गर जीत जाएँ तो भी, शोर मचाती क्यों है !
होती है ग़मज़दा देख कर सुख औरों का,
पर ख़ुशी पे औरों की, आंसू बहाती क्यों है !
न समझ पाए ये बात हम आज तक,
कि ये #ज़िंदगी, गैरों पे दिल लुटाती क्यों है !

Har Chehre Pe Mukhote

हर किसी ने चेहरे पे अब, मुखौटे लगा रखे हैं !
किसी ने मुस्कान, किसी ने ग़म सजा रखे हैं !
अंदर की असलियत भला कैसे जान पाएं हम,
अब लोगों ने अपने दिलों पर, पर्दे लगा रखे हैं !
घूमते हैं भेड़िये अब आदमी की शक्ल में यारो,
उसने #दिल में फितरतों के, तूफ़ान सज़ा रखे हैं !
न रहीं आसान अब ज़िन्दगी की वो राहें,
रोकने के लिए राहों में, अब कांटे बिछा रखे हैं !

Aisi Hasrat Hai Meri

जमीं पे रह कर, आसमां झुकाने की फितरत है मेरी !
जो न मिल सका किसी को, पाने की हसरत है मेरी !
न चला हूँ मैं अकेला न चलूँगा कभी आगे भी दोस्तो,
ख़ुदाया दुनिया का प्यार, पाने की बस हसरत है मेरी !
ये ज़िन्दगी का सफर तो ग़मों का समन्दर है यारो,
पर इस राह की हर जोखिम, उठाने की आदत है मेरी !
मेरे अहसास को कोई समझे या न समझे ग़म नहीं,
मगर बुझते हुए चरागों को, जलाने की आदत है मेरी !
कोई माने या न माने ये तो दीगर सी बात है,
मगर यूंही हस्र नफरतों का, बताने की फितरत है मेरी !!!

Zindagi Mohabbat Ke Sahare

किसी को बेसबब, यूं सताने की कोशिश न करो !
अपनी गलती पे, मुँह छुपाने की कोशिश न करो !
बिता दो ज़िन्दगी बस मोहब्बत के सहारे यारो,
यूं ही झूठे सपनों को, सजाने की कोशिश न करो !
ये ख्वाहिशों के मेले तो न होंगे ख़त्म मरने तक,
जो मिल गया है, उसे गवाने की कोशिश न करो !
न बदलो जश्ने #ज़िन्दगी को यूं ही रुसबाइयों में,
जज़्बात ए #दिल को, दिखाने की कोशिश न करो !
गर बदलोगे ख़ुद तो बदलेगा ज़माना भी दोस्तों,
व्यर्थ औरों को यूं, बदलवाने की कोशिश न करो !!!