Its game of life
In the game of life,
sometimes people kick us as we are football,
but they don't know that
they themselves are sending us near the goal!
Good Morning & Have a Nice Day!
In the game of life,
sometimes people kick us as we are football,
but they don't know that
they themselves are sending us near the goal!
Good Morning & Have a Nice Day!
ऐसी विदाई कभी नही देखी
दूल्हा-दुल्हन मंडप में रो रहे हैं,
जनता कतार में रो रही है,
दुकानदार दुकान में रो रहे हैं,
उपभोक्ता बाजार में रो रहे हैं,
बैंक वाले बैंक में रो रहे हैं,
काले धन वाले छुप कर रो रहे हैं,
पीएम मंच पर रो रहे हैं,
विपक्ष सड़क पर रो रहा है,
पूरा देश भावुक हो गया है।
क्या शानदार विदाई चल रही है
500 और 1000 के नोटों की :D :P
Best Friend is like the
ray of sunshine in the darkness.
When storm clouds of life are gathering
and it seems that there's no hope,
the #Best_Friend will always come to you
and #Light your way out !!!
अंग्रेजी के प्रोफेसर से एक स्टूडेंट ने पूछा
कि सर नटुरे का अर्थ क्या होगा?
प्रोफेसर साहब हैरान!
टालने के लिए कह दिया कि कल बता दूँगा।
उन्होंने पूरी डिक्शनरी छान मारी,
किन्तु उन्हें नटुरे शब्द नहीं मिला।
अगले दिन स्टूडेंट ने फिर से पूछा
कि सर नटुरे का मतलब क्या होता है?
उस दिन भी उन्होंने बात टाल दी।
अब तो वह रोज़ पूछने लगा।
प्रोफेसर साहब उससे इतना घबराने लगे
कि उस लड़के को देखते ही रास्ता बदल देते,
किन्तु वह रोज़ आकर उनको टेँशन देकर चला जाता।
अंत में झुँझला कर उन्होने उस लड़के से कहा कि
मुझे नटुरे की स्पेलिंग बताओ।
लड़के ने कहा :- NATURE
अब तो प्रोफसर साहब का ख़ून खौल गया।
उन्होंने उस लड़के से कहा कि
मुझे बेवकूफ बनाते हो,
नेचर को नटुरे कह कह कर
तुमने मेरा जीना मुश्किल कर दिया था।
मैं तुम्हे कॉलेज से निकलवा दूँगा।
लड़के ने झट से प्रोफेसर साहब के
पैर पकड़ लिये और रोते रोते कहा कि
सर ऐसा अनर्थ मत कीजिएगा
नहीं तो मेरा " फुटुरे "(Future) ख़राब हो जाएगा।....
प्रोफेसर अभी तक होश मै नही आये :D :D :P :P
ਸੱਜਣਾ ਤੇਰੇ ਲਈ ਅਸੀਂ
ਆਪਣਾ ਆਪ ਗੁਆਇਆ ਐ ,
ਪਰ #ਦਿਲ ਤੇਰੇ ਨੂੰ
ਹਜੇ ਸਕੂਨ ਨਾ ਆਇਆ ਐ ,
ਪੁੱਛ ਕੇ ਦੇਖ ਯਾਰਾ ਮੈਨੂੰ
”ਮੈਂ ਕੀ ਖੋਇਆ ਐ ‘
ਤੇ ਕੀ ਪਾਇਆ ਐ !!!