Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Sabka Andaz Juda Hai

डाल से टूट कर भी फूल खुशबू छोड़ जाता है
मिटटी में मिलने तक मुस्कान छोड़ जाता है
हर इंसान का #अंदाज़ जुदा होता है दोस्तो
कोई रुलाता है तो कोई खुशियाँ छोड़ जाता है
कोई तो साथ निभाता है आखिरी मंज़िल तक
मगर कोई बीच सफर में अकेला छोड़ जाता है
जो जीता है जमाने में फूलों की तरह ,
वो खुद रहे न रहे पर अपना नाम छोड़ जाता है

Dunia Ne Sikha Diya

दुनिया ने ठोकर मार कर, हमको चलना सिखा दिया
इस जीवन के रंज़ो ग़म ने, हमको रहना सिखा दिया
बनते रहे मतलब के रिश्ते #प्यार का पहने मुखौटा,
पर दुनिया की नसीहतों ने, हमको पढ़ना सिखा दिया

Hun Apna Kisko Kahein

धन तो मिल गया लेकिन,  सुकून की दौलत न मिली
घर तो मिला लेकिन हमें, रहने की मोहलत न मिली
दौड़ते रहे यूं ही झूठी शानो शौकत के लिए इधर उधर,
किसको कहें हम अपना, समझने की फुर्सत न मिली...

Dil kyon tod dete hain

जाने क्यों लोग, किसी का दिल तोड़ देते हैं,
अपनों से नाता तोड़ के, गैरों से जोड़ लेते हैं !
ज़रा सा भी दर्द नहीं होता दिलों में उनके,
कि बिना शर्मो हया, के वो मुख मोड़ लेते हैं !
कोई तो खो देता है सब कुछ प्यार में उनके,
पर वो फ़रामोश, याद करना भी छोड़ देते हैं !
यादों के सहारे जिए भी तो कोई कैसे जिए,
लोग उनमें भी अब, सुलगते शोले छोड़ देते हैं !
ख़ुदाया अब #प्यार भी बिकने लगा है ,
दौलत के वास्ते लोग, गरीब को छोड़ देते हैं !
 

Gam Nazar Aate Hain

दुनिया में खुशियों के नज़ारे, कम नज़र आते हैं,
हर किसी के दिल में, गम ही गम नज़र आते हैं !
जब ठहर जाता है #ज़िन्दगी का कारवां कहीं पे,
पीछे यादों की गर्द, आगे रस्ते बंद नज़र आते हैं !
फ़ितरतों से बाज़ नहीं आता फिर भी ये आदमी,
मुखौटा #प्यार का, पर दिलों में ख़म नज़र आते हैं !
दिन रैन लगे रहते हैं लोगों का हितैषी जताने में,
मगर ईमानो धरम, खोये हुए हरदम नज़र आते हैं !
अंत नहीं ख्वाहिशों का लोगों के दिलों में दोस्तों,
अधूरी ख्वाहिशें से आहत, चेहरे बेदम नज़र आते हैं !