Pakistan Nahi Raha
जिस तरह मोदी जी
हम सबको अपने फैंसले से चौंका देते हैं
कहीं एक दिन ऐसा न हो
हम सब सुबह उठे
और #मोदी जी कहें,
भाईयों बहनों पाकिस्तान अब नहीं रहा !!! 😁

जिस तरह मोदी जी
हम सबको अपने फैंसले से चौंका देते हैं
कहीं एक दिन ऐसा न हो
हम सब सुबह उठे
और #मोदी जी कहें,
भाईयों बहनों पाकिस्तान अब नहीं रहा !!! 😁
अगर आप चाहते हैं कि
कोई लड़की आपको
मुड़-मुड़ कर देखे
तो उसके पास से निकलते हुए
उसे मोटी बोल दो! 😜 😂
ख़ुदा महफूज़ रखे,
आपको तीनों बलाओं से,,,
वकीलों से, हक़ीमों से,
और हसीनों की निगाहों से !!!
जॉब नहीं, गर्लफ्रेंड नहीं,
एग्जाम में भी अच्छे नंबर नहीं,
जेब में पैसे नहीं
और शक्ल भी ख़राब है,
और लोग कहते हैं 🙄
भाई #ज़िन्दगी के असली मज़े
तो तू ले रहा है ! 😛 😁
फिर किसी का चिराग बुझा है
फिर कोई लाल अनाथ हुआ है
फिर टूट गयी है चूड़ी किसी की
फिर किसी का सिंदूर पूछा है
फिर टूटी है कोई लाठी घर की
फिर बेबस एक बाप खड़ा है
फिर रोई है आज बूढ़ी आँखे
फिर उस छाती से दूध छलका है
फिर राखी याद ना आई उसको
फिर एक भाई ना वापस लौटा है
फिर किसी का चिराग बुझा है
फिर कोई लाल अनाथ हुआ है...🙏
