Vehlad Punjabi

1857
Total Status

Pakistan Nahi Raha

जिस तरह मोदी जी
हम सबको अपने फैंसले से चौंका देते हैं
कहीं एक दिन ऐसा न हो
हम सब सुबह उठे
और #मोदी जी कहें,
भाईयों बहनों पाकिस्तान अब नहीं रहा !!! 😁

Ladki Mud Ke Dekhe

अगर आप चाहते हैं कि
कोई लड़की आपको
मुड़-मुड़ कर देखे

तो उसके पास से निकलते हुए
उसे मोटी बोल दो! 😜 😂

Khuda Mehfuj Rakhe

ख़ुदा महफूज़ रखे,
आपको तीनों बलाओं से,,,

वकीलों से, हक़ीमों से,
और हसीनों की निगाहों से !!!

Zindagi Ke Asli Maze

जॉब नहीं, गर्लफ्रेंड नहीं,
एग्जाम में भी अच्छे नंबर नहीं,

जेब में पैसे नहीं
और शक्ल भी ख़राब है,
और लोग कहते हैं 🙄
भाई  #ज़िन्दगी के असली मज़े
तो तू ले रहा है ! 😛 😁

Fir Chirag Bujha Hai

फिर किसी का चिराग बुझा है
फिर कोई लाल अनाथ हुआ है
फिर टूट गयी है चूड़ी किसी की
फिर किसी का सिंदूर पूछा है

फिर टूटी है कोई लाठी घर की
फिर बेबस एक बाप खड़ा है
फिर रोई है आज बूढ़ी आँखे
फिर उस छाती से दूध छलका है

फिर राखी याद ना आई उसको
फिर एक भाई ना वापस लौटा है
फिर किसी का चिराग बुझा है
फिर कोई लाल अनाथ हुआ है...🙏

salute indian army