Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Mohabbat Ki Shuruat Hai

मैं खुश हूँ कि कोई, मेरी बात तो करता है !
बुरा कहता है तो क्या, वो याद तो करता है !
उसे मुझसे मोहब्बत नहीं नफ़रत ही सही,
मगर मेरे लिए वो, वक़्त बर्बाद तो करता है !
अपनों से तो हो गया खाली ये दिल कब का,
कम से कम दिल को, वो आबाद तो रखता है !
नफ़रत ही तो #मोहब्बत की शुरूआत है,
मुझे परखने के लिए, वो फसाद तो करता है !

Sukh se jeevan jeena hai

सुख से जीवन जीना है, तो आँख खोल कर रहना सीखो !
मत टकराओ दुनिया से, नतमष्तक हो कर रहना सीखो !
पाने के लिए अपनी मंज़िल हमसफ़र ज़रूरी नहीं दोस्त,
तुम चल कर कभी अकेले भी, अपनी #मंज़िल पाना सीखो !
हर किसी को गले लगाने की दुनिया की अब रीत नहीं,
अजब लोग हैं दुनिया के, इनसे कुछ दूर भी रहना सीखो !
ये इश्क़ #मोहब्बत कारण हैं इन ग़म के झंझावातों के,
रहना है तुमको अगर सुखी, तो कुछ तन्हा भी रहना सीखो !
मत रखो गुवारों को अंदर नहीं तो फिर मुश्किल होगी,
पर घर की बातें बाहर नहीं, उन्हें घर के अंदर रखना सीखो ...

Yaad Unki Aati Hai

आती है याद उनकी, जैसे ही शाम ढलती है !
रोता है दिल, जब सितारों की शमा जलती है !
हर आहट पे चोंक जाता है ये बेक़रार दिल,
जब आँगन के पार, ज़रा सी भी हवा चलती है !
कौन है वो ये सच है या फिर #सपना है कोई,
क्यों #दिल की धड़कन, उसे अपना समझती है !
ये #प्यार है या दिल का कोई धोखा है दोस्तो,
अनजान के लिए ये रूह, क्यों इतना तड़पती है !

Logon Ko Parkhne Laga Hoon

अपने दर्दे दिल से अब सिहरने लगा हूँ मैं
खुद की ही खोदी कब्र में गिरने लगा हूँ मैं
बहुत ख्वाब देखे सब को अपना बनाने के
पर लोगों की हक़ीक़त समझने लगा हूँ मैं
अपनों की बेरुखी अब संभलती नहीं यारो
अब तो मोहब्बतों से भी सहमने लगा हूँ मैं
दिली ख्वाहिशे तो मर चुकी है अब दोस्तो
अब चाहतों की गलियों से बचने लगा हूँ मैं
जिसने भी चाहा सिर्फ मतलब के लिए,
अब लोगों की असलियत परखने लगा हूँ मैं

Zindagi tamam hone ko hai

ज़िंदगी का ये #सफर, तमाम अब होने को है
गुज़र गया ये दिन भी, शाम अब होने को है
बहुत दौड़ा हूँ मैं इन पथरीली राहों पे दोस्तो,
लगता है आंसुओं को, आराम अब होने को है
जायेगा छूट पीछा दुनिया के रंजोगम से अब,
हर शख्स को, आखिरी सलाम अब होने को है
बहुत #दिल दुखाया है लोगों ने बन कर अपना,
खुदाया उनका इंतक़ाम, तमाम अब होने को है
सोचा न था कि होगी ऐसे बसर ज़िन्दगी,
लो अच्छा हुआ कि पूरा, इंतज़ाम अब होने को है

0