अगर हाथ थामा है, तो निभाएंगे हम
तुम खुश हो, तो खुश नज़र आएंगे हम
ज़रुरत हो तो याद कर लेना कभी भी,
शोलों पर भी, चल कर चले आएंगे हम
मेरी ज़िन्दगी है तेरी खुशियों के लिए,
तेरे दामन में, सितारों को बिछायेंगे हम #मोहब्बत में इम्तिहान नहीं लिया जाता,
गर ज़िद है ये तेरी, तो कर दिखाएंगे हम
जान पर अब सिर्फ उनका हक़ है ,
कभी मांग लें बेशक, दे कर दिखाएंगे हम...
हमारे तो ग़मों का, हर सबब भी वो हैं
हमारी मोहब्बत का, मज़हब भी वो हैं
कितने ही ज़ख्म देलें कोई गिला नहीं,
क्योंकि मेरे तो जीने का, सबब भी वो हैं
दर्द देते हैं तो दें ये तो हैं उनकी मर्ज़ी,
यारो हमारे हर दर्द की, मरहम भी वो हैं
कैसे छोड़ दूँ ज़रा तुम्हीं बता दो,
मेरे जीवन के सुरों की, सरगम भी वो हैं <3
जो बदनाम थे कल तक, आज वो सुखनवर हो गए
जो थे कल तक बाहर, आज दिलों के अंदर हो गए
हम तो आज भी एक कतरा हैं रुके हुए पानी का,
पर लोग देखते ही देखते, कतरे से समंदर हो गए...
कोई तो कुछ पा कर हँसता है,
तो कोई कुछ खो कर रोता है
कोई तो रातों को तारे गिनता,
तो कोई नींद चैन की सोता है
होती है कभी मिलने की खुशी,
तो कभी गम ए जुदाई होता है
कोई मखमल के गद्दों पे, तो
कोई अख़बार बिछाकर सोता है
किसी पर दौलत की कमी नहीं,
तो कोई इक इक पैसे को रोता है
वैसी ही फसल उगती है खेत में,
जो जैसा भी बीज उधर बोता है
यही यथार्थ है जीवन का "मिश्र",
होती है जैसी जिसकी भी नियत,
उसका वैसा ही आचरण होता है
आइना ए दिल की चाहत, कि पत्थर से अकड़ जाये
ठान रखी है उस पगले ने, कि टुकड़ों में बिखर जाये
जी नहीं भरता उस #दिवाने का उनके एक अक्स से,
सोचता है उनके अक्सों से, उसका ज़िगर भर जाये...