Shanti Swaroop Mishra

921
Total Status

Dil jalana aata hai

उनके लिए #दिल को, जलाना हमें आता है
उनके दुःख दर्द को, अपनाना हमें आता है
उनकी ख़ुशी में ही ढूंढते हैं हम अपनी ख़ुशी,
अपने उदास चेहरे को, छुपाना हमें आता है
हम तो घिर गए हैं रेत के समंदर में दोस्तो,
ग़म नहीं यारो, रेत से घर बनाना हमें आता है
प्यार का संगीत न गूंजा तो क्या हुआ ?
मगर दर्द ए दिल का गीत, गाना हमें आता है...

Bewafa se wafa ki

बेवफाओं स वफ़ा की, ख्वाहिश भला क्या कीजे
उनके सामने दिल की, नुमाइश भला क्या कीजे
जिन्हें मिल जाता है रोज़ ही नया दौलत वाला,
उनसे मोहब्बतों की, फरमाइश भला क्या कीजे
जिनकी फितरत को देखा है ज़िन्दगी भर हमने,
फिर से उनके झूठ की, अजमाइश भला क्या कीजे
नहीं है अब हमें किसी मंज़िल की तलाश,
न जाना है जिस राह पर ,पैमाइश भला क्या कीजे...

Koi Kabil Nahi Milta

ढूंढते हैं बहुत मगर, कोई काबिल नहीं मिलता
पत्थर मिलते हैं बहुत, मगर #दिल नहीं मिलता
कश्तियाँ तो बहुत हैं इस #मोहब्बत के दरिया में,
पर भंवर में फंस कर, कभी साहिल नहीं मिलता
इस बुतों की दुनिया में ज़ज़्बात की कीमत नहीं,
हो जाता है खूने दिल, मगर क़ातिल नहीं मिलता
अब नामुमकिन है पहचानना इंसान को,
है चेहरे पर #मुस्कान, मगर हाले दिल नहीं मिलता...

Lamhe Wapis Nahi Aate

गुज़रती है जिनके ज़िगर पर आँखों से नहीं रोते
वो घुट घुट कर मरते हैं और दिन रात नहीं सोते
ज़माने में जो देखा है वो बिल्कुल सच है दोस्तों
कि जो कभी अपनों के न हुए वो गैरों के नहीं होते
कभी बेवजह बिखर जाते हैं प्यारे से अटूट रिश्ते
बाद कितनी भी कोशिशों के वो जीवित नहीं होते
जो आज है पास हमारे हमेशा नहीं रहता,
गुज़र जाते हैं जो लम्हें वो कभी वापस नहीं होते

Magar Dil Nahi Milta

ढूंढते हैं बहुत मगर, कोई काबिल नहीं मिलता
पत्थर मिलते हैं बहुत, मगर दिल नहीं मिलता
कश्तियाँ तो बहुत हैं इस #मोहब्बत के दरिया में,
पर भंवर में फंस कर, कभी साहिल नहीं मिलता
इस बुतों की दुनिया में ज़ज़्बात की कीमत नहीं,
हो जाता है खूने #दिल, मगर क़ातिल नहीं मिलता
अब नामुमकिन है पहचानना इंसान को,
है चेहरे पर मुस्कान, मगर हाले दिल नहीं मिलता...